क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में अहमदी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, चुन-चुनकर निशाना बनाए जा रहे हैं अहमदिया मुसलमान

पाकिस्तान में क्लीनिक के अंदर घुसकर एक अहमदी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Google Oneindia News

पेशावर: अहमदिया मुसलमानों का पाकिस्तान में रहना दूभर हो गया है। पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में अहमदिया मुसलमानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और अब एक सिरफिरे ने क्लीनिक के अंदर घुसकर एक अहमदी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी। डॉक्टर को सिर्फ और सिर्फ इसलिए गोली मारी गई क्योंकि वो अहमदिया मुसलमान था जिनकी विचारधारा पाकिस्तान के बहुसंख्यक मुसलमानों को बर्दाश्त नहीं है।

SHOT

अहमदी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में एक और अहमदिया मुसलमान को निशाना बनाया गया है। गुरुवार को एक पाकिस्तानी मुस्लिम शख्स ने एक अहमदी डॉक्टर की हत्या उनके क्लीनिक में घुसकर कर दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त अहमदी डॉक्टर अब्दुल कादिर को गोली मारी गई वो अपने क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहे थे। अहमदी डॉक्टर अब्दुल कादिर की उम्र 65 साल थी और बताया जा रहा है कि मुस्लिम शख्स ने क्लीनिक के अंदर घुसकर उनके माथे में गोली मार दी।

क्लीनिक के अंदर मौजूद लोगों और स्थानीय लोगों ने फौरन हमलावर शख्स को पकड़ लिया और पुसिस के हवाले कर दिया मगर पाकिस्तान के अहमदिया मुसलमानों का कहना है कि पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अहमदिया मुसलमानों के प्रवक्ता सलीमउद्दीन ने डॉक्टर अब्दुल कादिर की हत्या के बाद बयान जारी करते हुए इस हमले की निंदा की है और कहा है कि पंथ के आधार पर पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, रैज खान नाम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है लेकिन अबतक हमले की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

कौन होते हैं अहमदिया मुसलमान?

अहमदिया मुसलमान अपने आप को इस्लामी विचारधारा का मुसलमान मानता है जो कुरान के आदेशों का पालन करता है। हालांकि, रूढ़िवादी मुसलमान अहमदिया मुसलमानों को विधर्मी मानते हैं क्योंकि अहमदिया विचारधारा वाले मुसलमान पैगंबर मोहम्मद को इस्लाम का अंतिम पैगंबर नहीं मानते हैं। रूढ़िवादी मुसलमानों का मानना है कि मोहम्मद इंसानों को राह दिखाने वाले आखिरी पैगंबर थे और ऐसा कुरान में भी कहा गया है। मगर अहमदिया विचारधारा वाले मुसलमान रूढ़िवादी मुसलमानों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से पाकिस्तान में लंबे वक्त से अहमदिया मुसलमानों का निशाना बनाया जाता रहा है। पाकिस्तान में 2010 में एक हमला कर एक साथ 93 अहमदिया मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

पाकिस्तान में निशाने पर अहमदिया मुसलमान

पाकिस्तान में लगातार अहमदिया मुसलमानों का निशाना बनाया जाता रहा है। पिछले साल नवंबर 2020 में जारी ह्यूमन राइट की रिपोर्ट में कहा गया था कि जुलाई से नवंबर के बीच पाकिस्तान में कई बार अहमदिया मुसलमानों को निशाना बनाकर हमला किया गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तानी सरकार अहमदिया मुसलमानों पर होने वाले हमलों को नजरअंदाज करती रहती है जिसकी वजह से हमलावर और भी ज्यादा बैखौफ हो जाते हैं। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक अहमदिया लोगों की धार्मिक आजादी सुरक्षित नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 40 लाख अहमदिया मुसलमान रहते हैं, जिनके ऊपर कई तरह की पाबंदियां हैं।

जो बाइडेन प्रशासन ने 'कश्मीर को भारत का हिस्सा' बताया तो बौखला गया पाकिस्तान, अमेरिका को सुना दी खरी-खोटीजो बाइडेन प्रशासन ने 'कश्मीर को भारत का हिस्सा' बताया तो बौखला गया पाकिस्तान, अमेरिका को सुना दी खरी-खोटी

Comments
English summary
An Ahmadi doctor was shot dead by entering inside a clinic in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X