क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sweden: 26 साल की उम्र में रोमिना बनी जलवायु मंत्री, रूसी खतरे को देख पीएम ने लिया अनोखा फैसला

स्वीडन में पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन ने मात्र 26 साल की रोमिना पौरमोख्तारी को जलवायु मंत्री बनाया है। रूसी खतरे को देखते हुए पीएम ने नए मंत्रालय का भी गठन किया है।

Google Oneindia News

स्वीडन (Sweden) की संसद ने सोमवार को कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) को नया प्रधानमंत्री चुना है। अब क्रिस्टर्सन की नई सरकार ने मात्र 26 साल की रोमिना पौरमोख्तारी (Romina Pourmokhtari) को कैबिनेट मिनिस्टर नियुक्त किया है। रोमिना को जलवायु मंत्रालय (Climate Minister) को संभालने का जिम्मा दिया गिया है। रोमिना जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग (greta thunberg) के देश में इस मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली सबसे कम उम्र की सांसद हैं।

Photo- Twitter

पीएम की विरोधी रही हैं रोमिना

पीएम की विरोधी रही हैं रोमिना

26 वर्षीय रोमिना पौरमोख्तारी अब तक लिबरल पार्टी की युवा शाखा की प्रमुख थीं, और उन्हें अपनी राजनीतिक प्रोफ़ाइल के रूप में जलवायु मुद्दे पर किसी ठोस काम के लिए नहीं जाना जाता है। इसके साथ ही आश्चर्य की बात ये भी है कि युवा मंत्री रोमिना अतीत में स्वीडन के नए प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन के स्वीडन डेमोक्रेट्स (एसडी) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन के कदम के मुखर आलोचक रही हैं।

सबसे क्रम की मंत्री बन तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड

सबसे क्रम की मंत्री बन तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड

रोमिना पौरमोख्तारी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के उपनगरीय इलाके में ईरानी मूल के एक परिवार में जन्मी हैं। सबसे कम उम्र के मंत्री बनकर रोमिना ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वीडन में किशोर जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग का भी घर है, जिन्होंने लाखों युवाओं के साथ एक बड़े पैमाने पर वैश्विक आंदोलन शुरू किया है, जिसने जलवायु परिवर्तन के खतरों पर बहस की एक धारा को जन्म दिया है।

स्वीडन में बनी पहली बार दक्षिणपंथी सरकार

स्वीडन में बनी पहली बार दक्षिणपंथी सरकार

बीते महीने स्वीडन में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेट नेता मैग्लेना एंडरसन की हार हुई थी। उनके लेफ्ट-सेंटर गठबंधन को बहुमत नहीं मिल पाया था। सबसे बड़ी पार्टी और करीब 30 फीसदी मत हासिल करने के बाद भी सोशल डेमोक्रेट की पार्टी सरकार नहीं बना पाई। मेग्लेना एंडरसन की पार्टी सोशल डेमोक्रेट को 107 सीटें हासिल हुईं। वहीं उनकी विपक्षी पार्टी स्वीडन डेमोक्रेट्स को 73 सीटें मिली। तीसरे नंबर पर मॉडरेट पार्टी है जिसे 68 सीटें आईं हैं। स्वीडन के नवनिर्वाचित पीएम इसी पार्टी के नेता हैं।

रूसी खतरे को देख बनाया नया मंत्रालय

रूसी खतरे को देख बनाया नया मंत्रालय

स्वीडन में सबसे बड़ी दक्षिणपंथी पार्टी स्वीडन डेमोक्रेट्स है। मॉडरेट पार्टी को इससे 5 सीटें कम हासिल हुई हैं, लेकिन इस स्वीडन डेमोक्रेट्स के नेता जिमी एक्सन को बाकी अन्य दक्षिणपंथी सहयोगी दलों का समर्थन नहीं मिल पाया। ऐसे में तीसरे नंबर की पार्टी के नेता उल्फ किर्स्टन को सरकार बनाने की जिम्मेदारी मिली है। स्वीडन डेमोक्रेट्स ने नयी सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है। कैबिनेट पेश करते समय पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन ने "नागरिक रक्षा" के लिए एक नया मंत्री पद बनाने की भी घोषणा की क्योंकि देश रूस के साथ तनाव का सामना कर रहा है।

स्वीडन के नए प्रधानमंत्री बने उल्फ क्रिस्टर्सन, पहली बार बनी देश में दक्षिणपंथी पार्टी की सरकारस्वीडन के नए प्रधानमंत्री बने उल्फ क्रिस्टर्सन, पहली बार बनी देश में दक्षिणपंथी पार्टी की सरकार

Comments
English summary
26-year-old Romina Pourmokhtari as Climate Minister in new government in Sweden
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X