क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलाश्निकोव की एके47 राइफल से जुड़ी 10 बातें जो आप नहीं जानते

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Mikhail Kalashnikov
मॉस्को। मुंबई आतंकी हमले के दौरान जब आतंकी अजमल कसाब को मुंबई पुलिस ने पकड़ा, तब उसके हाथ में एके-47 राइफल थी। वो राइफल जिसका इस्तेमाल सेना के जवान करते हैं। ऐसी राइफल जो दुनिया की अपने आप में सबसे अलग है, ऐसी राइफल जो भारत समेत कई देशों में सेना के अलावा किसी भी व्यक्ति के पास रखना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। वही एके 47 जिसकी वजह से फिल्म अभिनेता संजय दत्त को जेल हुई। आज इस महत्वपूर्ण राइफल के जनक मिखाइल कलाश्निकोव का निधन हो गया। उनकी उम्र 94 वर्ष थी।

चलिये चर्चा करते हैं कलाश्निकोव के बेहतरीन अविष्कार एके47 से जुड़ी 10 बातों की, जो शायद आप आज से पहले नहीं जानते होंगे।

1. एके47 वह हथियार है, जिससे पानी के अंदर से हमला करने पर भी गोली सीधे जाती है। गोलियों की गति इतनी तेज होती है, कि पानी का घर्षण भी उसे कम नहीं कर पाता है।

2. यह बेहद सिम्पल राइफल है और बहुत आसानी से इसका निर्माण किया जा सकता है, इसीलिये दुनिया में यह एक मात्र ऐसी राइफल है, जिसकी सबसे ज्यादा कॉपी की गई है।

3. इसके अविष्कारक कलाश्निकोव ने एके-47 से एक पैसे का भी लाभ नहीं कमाया। 1991 तक इसका कोई पेटेंट भी नहीं था।

4. भारत ही नहीं, अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और खाड़ी देशों में यह धारणा है कि एके-47 का इस्तेमाल सिर्फ गैंगस्टर और आतंकवादी ही करते हैं। यह उनका भ्रम है।

5. यह एक मात्र ऐसा अस्त्र है, जो हर प्रकार के पर्यावरण में चलाया जा सकता है और एक मिनट के अंदर इसे साफ किया जा सकता है।

6. इस पूरी राइफल में मूव करने वाले यानी चलने वाले मात्र 8 पुर्जे होते हैं। इसीलिये इसका उत्पादन बहुत आसानी से किया जा सकता है।

7. यह एक मात्र ऐसा शस्त्र है, जिसकी दुनिया में सबसे ज्यादा कालाबाजारी होत है। ब्लैक मार्केट में एक एके47 की कीमत 3 लाख रुपए तक होती है।

8. एके47 का नाम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने के लिये गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

9. दुनिया भर में इस समय करीब 10 करोड़ एके47 राइफलें हैं। यानी दुनिया के हर 60वें वयस्क के पास एके47 है।

10. जिस वक्त कलाश्निकोव ने इस राइफल का अविष्कार किया था, तब उनकी उम्र मात्र 21 वर्ष थी। देश के 106 देशों की सेना एके47 राइफलों से लैस है।

Comments
English summary
The designer of the AK47 Mikhail Kalashnikov assault has died aged 94. He was in his 20s when he created the gun. Here are 10 things you never knew about AK47 Kalashnikov rifle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X