इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जन्म देने वालों ने जिस बच्चे को लावारिस छोड़ा, अब उसे मिले विदेशी माता-पिता, इटली के लिए रवाना

Google Oneindia News

Indore News, इंदौर। करीब ढाई साल पहले चार साल के जिस बच्चे को उसके माता-पिता ने लसूड़िया थाने के पास छोड़कर उसे अनाथ बना दिया, उसे अब माता-पिता का प्यार मिलेगा। सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (कारा) के दिशा निर्देश और कोर्ट के माध्यम से इस बच्चे को इटली के टेग्लीब्यु अल्बर्टो और सिल्वा डेनिक्ला ने गुरुवार को गोद लिया। इंदौर बाल कल्याण समिति ने बच्चे को मुक्त घोषित किया है। इसके बाद संस्था ने उसे गोद देने की प्रक्रिया शुरू की। राज नामक इस स्पेशल चाइल्ड के दत्तक माता-पिता उसे लेने गुरुवार को इंदौर आए।

Italy couple Adopt child from indore bal Kalyan committee

बच्चे का आईक्यू कम है। इस कारण वह साढ़े छह साल की उम्र में पांच साल के बच्चे की तरह बात करता है। यही वजह है कि इटली के दंपती ने उसे गोद लेने का निर्णय लिया। 7 नवंबर 2017 को राज को उसके असली माता-पिता ने जब छोड़ा था। तब वह न उनका नाम बता पा रहा था, न पता। ऐसे में चाइल्ड लाइन ने उसे विजय नगर क्षेत्र स्थित संजीवनी सेवा संगम के शिशुगृह को सौंपा। संस्था ने उसके माता-पिता या परिवार वालों को खोजने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले। इस बीच राज ने अपनी स्कूली पढ़ाई शुरू की और इस बार केजी 1 की परीक्षा भी दी।

शादी के लिए युवक ने काटा मंगेतर का गला, घर आकर अकेली के सामने रखी थी यह मांगशादी के लिए युवक ने काटा मंगेतर का गला, घर आकर अकेली के सामने रखी थी यह मांग

नवदीप शिशु कल्याण केंद्र अधीक्षक आशा सिंह राठौर ने बताया कि इटली के दंपती ने कारा के पोर्टल पर अनाथ बच्चों की सूची में राज का फोटो देख उसे गोद लेने का निर्णय लिया। इटली के अधिकारियों ने दंपती का फोटो एलबम व वीडियो बनाकर राज के लिए भेजे थे। उन फोटो में ही राज ने अपने गोद लेने वाले माता-पिता को देखा है। गुरुवार को पहली बार उनसे रूबरू होगा। इस बीच संस्था ने राज की काउंसलिंग भी की है।

उसके इटली जाने की प्रक्रिया में कोई बाधा न रहे, इसके लिए उसका पासपोर्ट भी हाल ही में बनवाया गया है। पिछले साल माही गई थी अमेरिका संजीवनी सेवा संगम के शिशुगृह में 1981 से अब तक करीब 20 अनाथ बच्चों को विदेशी, जबकि 900 बच्चों को देश के दंपतियों को गोद दिया गया। पिछले वर्ष इस संस्था से बच्ची माही को अमेरिका के दंपती ने गोद लिया था।

Comments
English summary
Italy couple Adopt child from indore bal Kalyan committee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X