Indore में Rahul Gandhi को सावरकर का साहित्य भेंट करेंगे भाजपाई, मांगी मिलने की अनुमति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर आने वाले हैं, जहां इससे पहले अब सियासत का सिलसिला जारी है, हाल ही में राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद लगातार बीजेपी नेताओं की ओर से राहुल गांधी पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. वहीं अब बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को पत्र देते हुए राहुल गांधी को वीर सावरकर का साहित्य भेंट करने के लिए समय मांगा है।

कुछ ऐसा है पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी और पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से मिलकर कहा की, भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी की सोच समझ विकसित करने के पवित्र उद्देश्य से वीर सावरकर से संबंधित साहित्य उन्हें भेंट करना चाहते है। दीपक जैन टीनू ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा की, राहुल ग़ांधी से चर्चा कर साहित्य भेंट करने का समय जरूर दें, और राहुल ग़ांधी भी इस साहित्य को सहर्ष ग्रहण करेंगे, जिससे उन्हें वीर सावरकर द्वारा अंग्रेजी हुकूमत का मुखर-प्रखर विरोध करने और जेल के अंदर भी असंख्य अत्याचार सहन करने जैसे विश्वसनीय तथ्यों के साथ ऐसे अनेक साक्ष्य पढ़ने को मिलेंगे, जो स्वतंत्रता आंदोलन में सावरकर जी की उपस्थिति, उपयोगिता और योगदान की गवाही देते हैं।
सियासत का सिलसिला जारी
दीपक जैन टीनू ने कहा की, सीमित, संकीर्ण और संकुचित सोच के माध्यम से पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी को लेकर एक "प्रमाणिक-असत्य" देश के सामने प्रस्तुत किया गया! कल्पना पर केंद्रित यह कहानी निंदनीय है। सावरकर जी ने जिस तरह के जुल्म 12 साल सहन किए हैं, क्या राहुल गांधी 12 घंटे भी वैसे अत्याचार सह सकते हैं? सावरकर जी जैसे अनुकरणीय व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां केवल वही कर सकते हैं, जो समझ और सरोकार के दृष्टिकोण से अबोध है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर आने वाले हैं, जहां इससे पहले अब सियासत का सिलसिला जारी है, हाल ही में राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद लगातार बीजेपी नेताओं की ओर से राहुल गांधी पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है।
ये
भी
पढ़े-
Bharat
jodo
yatra
के
लिए
congress
तैयार,
बैनर-पोस्टर
से
पटा
पड़ा
है
Indore