Bharat jodo yatra में DIVINE का कंसर्ट प्रोग्राम, Indore में होने वाले ग्रैंड इवेंट की तैयारी पूरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब जल्द ही सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर आ रही है, जहां यात्रा के विश्राम स्थल यानि चिमनबाग मैदान पर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोकप्रिय भारतीय रैपर डिवाइन यानि विवियन फर्नांडिस प्रस्तुति देंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में एमसी अल्ताफ और डीजे प्रुफ भी अपनी परफार्मेंस देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी कर ली गई है, जहां इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को सौंपी गई है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जानकारी
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी, कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें आयोजन से जुड़ी हर एक अपडेट नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दी गई सूचना के मुताबिक लोकप्रिय भारतीय रैपर डिवाइन यानि विवियन फर्नांडिस 27 नवंबर रविवार को इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। इंदौर के चिमनबाग मैदान पर होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं, जहां चिमनबाग मैदान में भव्य मंच लगाया जा रहा है। चिमनबाग मैदान पर आयोजित होने वाले इस इवेंट की जिम्मेदारी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल संभाल रहे हैं। जहां इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर तैयारियां जारी है।
इंदौर आएगी राहुल की यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर आने वाले हैं, जहां इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाकर राहुल गांधी का स्वागत और अभिनंदन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जहां अब जिस रास्ते से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकलेंगे, उस रास्ते पर सिर्फ और सिर्फ पोस्टर बैनर ही नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजेंद्र नगर के रास्ते इंदौर में एंट्री करेंगे। वहीं सांवेर के रास्ते इंदौर से उज्जैन की ओर रवाना होंगे।
ये भी पढ़े- Bharat jodo yatra : भाई Rahul Gandhi के साथ बहन Priyanka Gandhi ने की मां नर्मदा की आरती