क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोमैटो जल्द शुरू करने जा रहा है 10 मिनट में फूड डिलिवरी सर्विस

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 मार्च। ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो अब अपने ग्राहकों के लिए फास्ट डिलिवरी का विकल्प लाने जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अब महज 10 मिनट के भीतर अपने ग्राहकों को खाना पहुंचाने की शुरुआत करने जा रहा है। जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इस नई सर्विस का ऐलान करते हुए कहा जल्द ही जोमैटो पर 10 मिनट डिलिवरी सेवा की शुरू होने जा रही है। फिलहाल हम 10 मिनट में ग्रोसरी डिलिवरी की सेवा दे रहे हैं। बता दें कि यह पहली कंपनी बनने जा रही है जो 10 मिनट के भीतर लोगों को खाना डिलिवरी करेगी।

zomato

30 मिनट काफी धीमा है
गोयल ने कहा कि ब्लिंक इट का मैं ग्राहक हूं और अक्सर इससे ऑर्डर करता हूं। मुझे भी इस बात का एहसास होने लगा कि जोमैटो पर 30 मिनट का औसत डिलिवरी टाइम लगता है जोकि काफी धीमा है, लिहाजा हमे इसे बेहतर करना होगा। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो कोई और करेगा। मार्केट में नए विकल्प और बेहतर करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है अगर आप मार्केट में बने रहना चाहते हैं। लिहाजा हम 10 मिनट में फूड डिलिवरी की सेवा जोमैटो पर शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि ब्लिंक इट में जोमैटो ने भी निवेश किया है।

लोगों को पसंद आ रही है ये सेवा
वहीं रेस्टोरेंट से किस तरह से जल्द से जल्द खाना डिलिवरी पार्टनर को मिले इसको लेकर भी काम हो रहा है। गोयल ने कहा कि ऐप पर सबस अधिक इस विकल्प को लोग चुनते हैं कि कौन सा रेस्टोरेंट जल्दी खाना मुहैया करता है। जल्दी खाना डिलिवरी करने की सेवा ग्राहकों को काफी पसंद आती है, लेकिन डिलिवरी एजेंट्स को ज्यादा पसंद नहीं आती है। लेकिन 10 मिनट में ग्रोसरी डिलिवरी सेवा को देश में लोग काफी पसंद कर रहे हैं, कई बार इस तरह के भी मामले सामने आए हैं जब एजेंट्स अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। लेकिन गोयल का कहना है कि जोमैटो एजेट्स पर इस तरह का कोई दबाव नहीं डालता है कि वह जल्दी डिलिवरी करें।

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नाटो पर निकाली भड़ास, बोले- आप रूस से डरते हैं और यह सच हैइसे भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नाटो पर निकाली भड़ास, बोले- आप रूस से डरते हैं और यह सच है

एजेंट्स की सुरक्षा से समझौता नहीं
अपने ब्लॉग में गोयल ने लिखा, हम अपनी जल्द डिलिवरी की सेवा को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम अपने एजेंट्स पर कोई दबाव नहीं डालते हैं कि वह जल्दी डिलिवरी करें। ना ही हम उन्हें इसके लिए जुर्माना लगाते हैं। डिलिवरी एजेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं दी जाती है कि उन्हें कितनी देर में डिलिवरी करनी है। जोमैटो इंस्टैंट की सेवा गुरुग्राम में चार स्टेशन पर ही अगले महीने से शुरू होने जा रही है। बता दें कि कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर कैसे वह इतने कम समय में डिलिवरी करेंगे।

अन्य कंपनियां भी कर सकती हैं शुरुआत
माना जा रहा है कि अगर जोमैटी की यह सेवा सफल रहती है तो स्विगी जैसी कंपनियां भी इस तरह के विकल्प को अपनाएंगी। स्विगी ने कुछ महीने पहले ही इंस्टामार्ट सेवा की शुरुआत की थी। वहीं ब्लिंक इट की बात करें तो यह महज 10 मिनट के भीतर लोगों तक सामान पहुंचाती है जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। ब्लिंकइट इस सेवा के लिए 9 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लेती है।

Comments
English summary
Zomato to start 10 minute food delivery service soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X