क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपचुनाव में हार की मार झेल रहे योगी की मोदी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Gorakhpur By Elections में हार के बाद बढ़ाई Yogi Adityanath की मुश्किलें | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार अभी उपचुनाव के हार से उबर नहीं पाई है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उसे और मुश्किलों में डाल दिया है। बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर की संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी हार गई है।गोरखपुर की सीट पर जहां खुद सीएम आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर थी तो वहीं फूलपुर की सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा की उम्मीदों के आसमान का दारोमदार था लेकिन जनता ने इस पर पानी फेर दिया। अब आदित्यनाथ सरकार के लिए जो नई मुश्किल आई है वो है केंद्र सरकार की ओर से। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से आज लोकसभा में जानकारी दी गई कि पिछले साल देश में सर्वाधिक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी को हराकर अखिलेश-माया ने राहुल के लिए खड़ी कर दी ये मुसीबतये भी पढ़ें: बीजेपी को हराकर अखिलेश-माया ने राहुल के लिए खड़ी कर दी ये मुसीबत

नंबर एक पर यूपी है

नंबर एक पर यूपी है

लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य हंसराज गंगाराम अहिर ने कहा कि वर्ष 2017 में देश में 822 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जबकि 2016 में 703 ऐसी घटनाएं हुईं और 2015 में 751 घटनाएं हुईं। एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने जानकारी दी कि जिन राज्यों में सबसे ज्यादा ऐसे मामले हुए उनमें उत्तर प्रदेश (195), कर्नाटक (100), राजस्थान (91), बिहार (85), मध्य प्रदेश (60) शामिल हैं। इसमें नंबर एक पर यूपी है।

ये भी पढ़ें: हाथी पर सवार होकर साइकिल ने फूलपुर में मुरझाया कमलये भी पढ़ें: हाथी पर सवार होकर साइकिल ने फूलपुर में मुरझाया कमल

साल 2016 में 162 मामले दर्ज किए गए

साल 2016 में 162 मामले दर्ज किए गए

साल 2016 में, उत्तर प्रदेश में 162 मामले दर्ज किए गए थे। उस समय भी यूपी नंबर 1 था। इसके बाद कर्नाटक (101), महाराष्ट्र (68), बिहार (65), राजस्थान (63) के साथ-साथ सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए। अहीर ने कहा कि घटनाओं में धार्मिक कारक, जमीन और संपत्ति के विवाद, लिंग संबंधी अपराध, सोशळ मीडिया से संबंधित मुद्दों और अन्य विविध कारण शामिल हैं।

822 सांप्रदायिक घटनाओं में 111 लोग मारे गए

822 सांप्रदायिक घटनाओं में 111 लोग मारे गए

अहीर ने जानकारी दी कि विशेष रूप से, 2015 में, सांप्रदायिक संघर्ष की संख्या 155 थी और 2016 में और अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी सरकार के तहत ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 162 हो गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने संसद को बताया कि पिछले साल भारत में 822 सांप्रदायिक घटनाओं में 111 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर-फूलपुर का हिट फॉर्मूला 2019 में बीजेपी के लिए बनेगा मुसीबतये भी पढ़ें:गोरखपुर-फूलपुर का हिट फॉर्मूला 2019 में बीजेपी के लिए बनेगा मुसीबत

ये भी पढ़ें: सांसद से सीएम बनते ही गोरखपुर में ढह गया योगी का किला?ये भी पढ़ें: सांसद से सीएम बनते ही गोरखपुर में ढह गया योगी का किला?

Comments
English summary
Yogi adityanath's UP tops the list of communal violence hit states in 2017: modi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X