क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जंगल बना 'WWE का अखाड़ा', जंगली कुत्ते, लकड़बग्घे, हिप्पो और इम्पाला आपस में भिड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली: जंगल में दो जानवरों का लड़ना आम बात है, लेकिन हाल ही में अफ्रीका के एक नेशनल पार्क में जो हुआ, वो सबके लिए हैरान कर देने वाली बात थी। वहां पर भूख मिटाने और जान बचाने के लिए चार जानवर आपस में भिड़ गए। इस घटना को वहां पर मौजूद पर्यटकों ने फिल्मा लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ये वास्तव में अपने आप में एक दुर्लभ घटना थी। (वीडियो-नीचे)

झील में था हिप्पो

झील में था हिप्पो

दरअसल झील में एक हिप्पो और एक इम्पाला आराम से तैर रहे थे। तभी वहां पर जंगली कुत्तों की फौज आ गई। उनके साथ कुछ लकड़बग्घे थे। ये दोनों शिकारी जानवरों को खाने की तलाश थी। वैसे तो हिप्पो काफी बड़ा होता है, ऐसे में उसका शिकार करना दोनों के लिए मुश्किल था, जिस वजह से उन्होंने इम्पाला को चुना।

हिप्पो को झुंड ने घेरा

हिप्पो को झुंड ने घेरा

अब कुत्तों और लकड़बग्घे के सामने समस्या ये थी कि वो हिप्पो आगे था, जबकि इम्पाला पीछे। कुछ ही देर में हिप्पो पानी से बाहर निकल आया और कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। उनके पीछे लकड़बग्घे भी थे, लेकिन किसी ने उस पर हमला नहीं किया। हिप्पो भी बार-बार दहाड़कर उनको डराने की कोशिश कर रहा था। जब दोनों शिकारियों को लग गया कि हिप्पो से नहीं जीत सकते तो उन्होंने फिर से इम्पाला को टारगेट किया।

कुत्ता पहुंचा पानी के अंदर

कुत्ता पहुंचा पानी के अंदर

कुत्तों के झुंड ने हर ओर से झील को घेर रखा था। इस वजह से इम्पाला उससे बाहर नहीं निकल पा रहा था। वहीं हिप्पो भी पानी के अंदर चला गया। कुछ देर बाद एक कुत्ते ने आगे जाकर हमला करने की सोची और वो सीधे पानी के अंदर पहुंच गया।

हिप्पो ने इम्पाला को उछाला

हिप्पो ने इम्पाला को उछाला

पानी में पहुंचे कुत्ते ने इम्पाला की गर्दन दबाकर उसको मारने की कोशिश की, तभी उस ओर हिप्पो भी आने लगा। इस पर कुत्ता इम्पाला को छोड़कर बाहर भाग गया। इस हमले के बाद इम्पाला पानी के अंदर चला गया, लेकिन तभी हिप्पो वहां पहुंचा और उसने उसको तेजी से हवा में उछाला। ये सीन देखकर सभी चौंक गए।

आखिर में क्या हुआ?

आखिर में क्या हुआ?

दरअसल हिप्पो शाकाहारी होता है, ऐसे में उसने इम्पाला को क्यों उछाला ये कोई नहीं समझ पा रहा था। शुरू में लग रहा था कि वो उसको बचाने की कोशिश कर रहा, लेकिन सारा मामला उल्टा पड़ गया। इसके बाद पर्यटक वहां से चले गए, इस वजह से ये नहीं पता चल पाया कि वो इम्पाला बचा या फिर शिकारी कुत्तों और लकड़बग्घे ने उसको अपना खाना बना लिया।

बुजुर्ग को लगा कि प्राइवेट पार्ट में फंसा है सांप, आ रही थी फुफकारने की आवाज, X-Ray देख डॉक्टर हैरानबुजुर्ग को लगा कि प्राइवेट पार्ट में फंसा है सांप, आ रही थी फुफकारने की आवाज, X-Ray देख डॉक्टर हैरान

दूसरे इम्पाला का कर लिया था शिकार

दूसरे इम्पाला का कर लिया था शिकार

इस घटना को दो अलग-अलग वाहनों पर बैठे फ्रेंकोइस पीनार और रोगन रोम्स ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने कहा कि हम बाद में वहां से चले गए थे, लेकिन बीच में कुत्तों और लकड़बग्घे ने मिलकर एक दूसरे इम्पाला का शिकार कर लिया था, लेकिन वो हिप्पो की हरकत देखकर काफी ज्यादा हैरान थे।

Comments
English summary
Wild dog, hyena, hippo and impala video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X