क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिमला में पानी के लिए हाहाकार क्यों

भारत ही नहीं दुनियाभर में पर्यटन के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला इन दिनों पानी की किल्लत का सामना कर रहा है.

गर्मी के साथ इलाके में पानी का संकट हर दिन इतना गहरा होता जा रहा है कि लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और टैंकर से पानी लेने के लिए हर गली में हंगामा हो रहा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
शिमला जल संकट
Archana/BBC
शिमला जल संकट

भारत ही नहीं दुनियाभर में पर्यटन के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला इन दिनों पानी की किल्लत का सामना कर रहा है.

गर्मी के साथ इलाके में पानी का संकट हर दिन इतना गहरा होता जा रहा है कि लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और टैंकर से पानी लेने के लिए हर गली में हंगामा हो रहा है.

स्थिति ऐसी है कि शिमला के प्रतिष्ठित माल रोड पर पानी के लिए लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई है. कुछ लोगों ने तो रात को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की कोशिश की.

पानी के लिए शिमला में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए, तब जाकर सरकार की नींद टूटी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कमान खुद अपने हाथ में लेनी पड़ी.

शिमला जल संकट
Getty Images
शिमला जल संकट

पर्यटन पर असर

पर्यटन के लिहाज यह मौसम बेहतर माना जाता है. ऐसे समय में सबसे ज्यादा परेशानी होटल मालिकों को झेलनी पड़ रही है. परेशानी को देखते हुए होटल मालिक अब पर्यटकों से शिमला न आने की अपील कर रहे हैं. धंधा चौपट होने के डर के बावजूद वो पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं.

कई होटलों ने तो बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है और कई जगह बुकिंग रद्द कर दी गई है. सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति ख़राब हो गई है और पानी की कमी के कारण इन्हें बंद कर दिया गया है.

उत्तर भारत के होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के प्रमुख संजय सूद ने बताया, "होटल मालिक पानी की कमी के कारण पर्यटकों को फिलहाल शिमला न आने की सलाह दे रहे हैं. होटलों को निजी टैंकरों से भी सप्लाई नहीं मिल पा रही है."

शिमला के माल रोड पर रहने वाली सुनीता देवी कहती हैं, "25 मई के बाद से पानी नहीं आया है. उस दिन भी केवल एक घंटे के लिए ही पानी आया था. चार दिनों से हम यहां-वहां से टैंकर से पानी ला रहे हैं, मालूम नहीं पानी कब तक आएगा."

वहीं, शिमला में एक दुकान चलाने वाले कृष्ण देव कहते हैं कि पानी के संकट के चलते उन्होंने अपनी पत्नी और दो बच्चों को कांगड़ा भेज दिया है, क्योंकि यहां मई की शुरुआत के बाद ही पानी को लेकर मुश्किल शुरू हो गई थी.


शिमला जल संकट
Getty Images
शिमला जल संकट

जल संकट और शिमला का इतिहास

शिमला इस हाल तक क्या अचानक आ पहुंचा है या फिर इसके लिए तैयार नहीं था. इसे समझने के लिए शिमला के बसने की कहानी को जानना जरूरी है.

शिमला शहर हिमाचल के लोगों का कभी निवास स्थान नहीं रहा. 19वीं शताब्दी में यह अस्तित्व में तब आया जब मैदानी क्षेत्रों में पड़ने वाली गर्मी अंग्रेजों के सहन से बाहर होने लगी थी. सबसे पहले ब्रिटिश इंडिया की सरकार के लोग हिमाचल में कसौली पहुंचे. उसके बाद शिमला आए.

इस शहर की जलवायु अंग्रेजों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने शिमला को ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दी. उस समय यह शहर मात्र 25 हज़ार लोगों के लिए बसाया गया था. लेकिन आज इस शहर की जनसंख्या दो लाख के पार हो चुकी है.

इसके अतिरिक्त हर साल लाखों पर्यटक ख़ासकर गर्मी के दिनों में शिमला पहुंचते हैं.

शिमला जल संकट
Archana/BBC
शिमला जल संकट

कितनी ज़रूरत और कितना मिल रहा है पानी

शिमला में वर्तमान पानी की ज़रूरत 45 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) है. जबकि शहर को इन दिनों 20 एमएलडी के लगभग ही पानी नसीब हो रहा है जो इस समस्या का मुख्य कारण है.

शिमला और आसपास के लिए पानी के पाँच स्रोत हैं. जिनमें गुम्मा, गिरी, अश्वनी खड्ड, चुरट और सियोग शामिल हैं. इनमें से शिमला के पानी की आपूर्ति का मुख्य स्रोत रही है अश्वनी खड्ड, जिससे सप्लाई बीते दो सालों से बंद है.

इसके दूषित पानी की वजह से दो साल पहले पीलिया फैल गया था, जिससे 30 लोगों की मौत हो गई थी. पानी की कमी का दूसरा कारण है यहां सर्दियों में पर्याप्त बर्फबारी और बारिश नहीं हुई थी.

वैसे शिमला में सर्दियों में बर्फबारी के बाद भी पानी की समस्या रहती है. जबकि गर्मियों में सूखे के चलते और बरसात में सिल्ट के कारण जनता को पूरे साल कम पानी की समस्या से जूझना पडता है.

यहां हो रहे अंधाधुंध निर्माण, नगर निगम की लचर प्रणाली और पानी की लीकेज भी इस समस्या को और बढ़ा रही है.

शिमला जल संकट
Facebook/Jairam Thakur/BBC
शिमला जल संकट

आरोप-प्रत्यारोप

राजधानी में पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी नगर निगम शिमला की है. जिसकी मेयर इस विकट संकट में जनता को अपने हालात पर छोडकर चीन के सरकारी दौरे पर हैं.

शिमला नगर निगम में लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन किया है. यही वजह है कि भाजपा कांग्रेस को ही इस दुर्दशा का दोषी मानती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का कहना है कि नगर निगम में कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया है और इस समस्या के लिए वही जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा, "भाजपा 2017 में पहली बार नगर निगम शिमला में काबिज हुई. सतलज से शिमला के लिए पानी की 400 करोड की योजना केंद्र सरकार को भेजी गई है. हमारी कोशिश रहेगी इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाए."

जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि शिमला में पानी की ऐसी कुव्यवस्था पहली बार देखने को मिली है. "कांग्रेस इतने साल सता में रही लेकिन कभी ऐसे हालात पैदा होने नहीं दिए."

आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री के साथ दूसरे मंत्रियों को भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर जनता को समझाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रतिदिन पानी की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.


शिमला जल संकट
Archana/BBC
शिमला जल संकट

वहीं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी पानी की इस समस्या पर खुद संज्ञान लेते हुए सभी जजों सहित वीआईपी लोगों के लिए पानी के टैंकरों की सप्लाई पर प्रतिबंध लगा दिया है.

न्यायालय ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस दायरे से बाहर रखा है. पानी के इस संकट के चलते शिमला में भवन निर्माण पर भी पहली बार एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है.

राजधानी शिमला में जलसंकट के कारण स्थानीय प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव का आयोजन स्थगित करने का फ़ैसला किया है. यह आयोजन 01 से 05 जून तक होना था.

कभी राजस्थान के रेगिस्तान से लेकर हरियाणा और पंजाब की प्यास को बुझाने वाले हिमाचल प्रदेश में पानी का संकट जिस तरह से गहरा हो रहा है, उसे देखते हुए शिमला की समस्या का हल कब निकलेगा, इसको लेकर कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is the water screw in Shimla
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X