क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुंदर पिचाई: गूगल सीईओ भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्यों चर्चा में आए

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का एक ट्विटर यूज़र को दिया जवाब लोगों को इतना पसंद आया कि वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सुंदर पिचाई
AFP
सुंदर पिचाई

भारत ने दीपावली से एक दिन पहले पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हरा दिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए आखिरी गेंद तक के रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली ने मैच में भारत के लिए तूफानी पारी खेली.

टीम इंडिया की इस जीत के बाद मुक़ाबले से जुड़े कई लम्हे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ख़ासकर आखिरी तीन ओवर के रोमांच को कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

भारत को आखिरी तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे, ये लक्ष्य कतई आसान नहीं था. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नामुमकिन माने जा रहे लक्ष्य को जीत में बदलने का जो करिश्मा किया, उसकी चौतरफा तारीफ़ हो रही है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंतिम तीन ओवर को आज फिर से देखकर वह दीपावली मना रहे हैं.

सुंदर पिचाई
Reuters
सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, "शुभ दिवाली! उम्मीद है कि जो भी इसका जश्न मना रहे हैं, उन सभी का अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा. मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या मैच था!"

https://twitter.com/sundarpichai/status/1584382062282256384

ट्रोल करने की हुई कोशिश


उन्हें इस पोस्ट पर मोहम्मद शाहज़ैब नाम के यूज़र ने ट्रोल करने की कोशिश की. उसने लिखा- आपको शुरुआती तीन ओवर देखने चाहिए.

सुंदर पिचाई के जवाब ने इस यूज़र को जवाब देते हुए लिखा- वह भी देखा. भुवी और अर्शदीप ने क्या स्पैल डाला था.

https://twitter.com/muhamma91436212/status/1584382416730599424

सुंदर पिचाई के इस जवाब दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- 'सुंदर पिटाई.'

एक और यूज़र ने लिखा, "सुंदर अन्ना फ़ॉर्म में हैं. क्या जवाब है."

कई लोगों ने हंसने वाले मीम के साथ जवाब दिया. एक यूज़र ने लिखा, "इस जवाब ने मेरा दिन बना दिया."

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1584389577548013568

एक और यूज़र ने गूगल क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "इस जवाब के बाद मैंने अपने दूसरे सभी ब्राउज़र अनइंस्टॉल कर दिए."

https://twitter.com/okayyyybutwhy/status/1584396513123307521

मोहम्मद शाहजै़ब को जवाब देते हुए भारत क्रिकेट नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, "दिल छोटा मत करो, गूगल के भारतीय सीईओ से हारे हो तुम."

देश राज सिंह ने लिखा. "सबसे महान सीईओ का सेंस ऑफ़ ह्यूमर ग़ज़ब का है."

वहीं नवीन ने लिखा, "अति सुंदर शॉट"

पीएम मोदी और इमरान ख़ान के मीम भी


हालाँकि मोहम्मद शाहज़ैब ने एक बार फिर सुंदर पिचाई को टैग करते हुए लिखा, "मैं भारतीय टीम की पारी की बात कर रहा हूँ."

इसके जवाब में भी कई ट्विटर यूज़र्स ने अलग-अलग मीम शेयर किए. एक ने भारतीय पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा, "आप लोग रोना बंद कीजिए."

https://twitter.com/vipul7904/status/1584399102023938048

एक और यूज़र ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान की तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है, "आपने घबराना नहीं है."

इसके बाद मोहम्मद शाहजै़ब ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने अपनी और पिचाई के ट्विटर थ्रेड का स्क्रीनशॉट डालकर लिखा, "पड़ोसियों के कई रिक्वेस्ट के बाद, मैंने इस तस्वीर को फ़्रेम करने का फ़ैसला किया है."

https://twitter.com/Muhamma91436212/status/1584426372893904896

हालांकि कई लोगों ने शाहजै़ब के पोस्ट पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. कॉमैन मैन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "मजे़ करो भाई, कई लोग आपको ट्रोल करेंगे, बुरा मत मानना. सुंदर पिचाई ने शानदार जवाब दिया. दूसरों की बातों का बुरा न मानें."

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did Google CEO come into discussion about India Pakistan match?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X