क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है बुकी सोनू जालान, इस मैच फिक्सर के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 11वां सीजन खत्‍म हो गया है। सीजन खत्‍म होने के बाद क्रिकेट के इस फटाफटा फॉर्मेट से सट्टेबाजी का जिन्‍न निकला है और लपेटे में आए हैं सलमान खान के भाई अरबाज खान। बुकी सोनू जालान ने गिरफ्तारी के बाद सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम लिया है। अरबाज खान से ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उन्हें गवाह बनाया जा सकता है। वहीं पूछताछ के बाद अरबाज ने कहा, मैं यहां अपना बयान दर्ज कराने आया था। मैं जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सोनू जालान नाम का ये बुकी अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के संपर्क में रहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनू दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में कारोबार संभालने वाले दो खास गुर्गे एहतशाम और डॉक्टर के साथ सीधे संपर्क में था। तो आइए सोनू जालान के बारे में बिस्‍तार से जानते हैं

अपने ही ग्राहकों को स्टिंग करता था सोनू जालान

अपने ही ग्राहकों को स्टिंग करता था सोनू जालान

सूत्रों का कहना है कि सोनू जलान के पास ऐसे 50 लोग थे जो आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते थे। जलान के पास एक ऐसा नेटवर्क था जो सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली जांच एजेंसियों और अफसरों के खिलाफ काम करता था। यह नेटवर्क अफसरों को हनी ट्रैप में फंसता है। इसी कड़ी में यह भी खुलाया हुआ है कि सोनू अपने ही ग्राहकों का स्टिंग भी किया करता था।

प्राइवेट जासूसों से ली थी स्टिंग की ट्रेनिंग

प्राइवेट जासूसों से ली थी स्टिंग की ट्रेनिंग

सोनू जालान ने अपने ही ग्राहकों का स्टिंग करना एक प्राइवेट जासूस से सीखा था। प्राइवेट जासूस की पत्नी बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, जासूस और उनकी पत्नी के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। सोनू ने खुलासे के बाद कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का काला कारोबार बॉलीवुड में भी फैला हुआ है। इस मामले की जांच में कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।

मिनी टेलीफोन एक्‍सचेंज साथ लेकर चलता था सोनू जालान

मिनी टेलीफोन एक्‍सचेंज साथ लेकर चलता था सोनू जालान

एएनआई के मुताबिक सट्टेबाज सोनू जालान अपने साथ एक मिनी एक्सचेंज लेकर चलता था। सोनू आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट चलाने के लिए स्पेशल लाइन होल्डिंग मशीन का इस्तेमाल करता था। शनिवार को अरबाज ने ठाणे की एंटी एक्सटोर्शन सेल के कार्यालय में अधिकारियों के सामने सट्टेबाजी में लिप्त होने बात स्वीकारी और कहा कि वह पिछले वर्ष करीब पौने तीन करोड़ रुपये सट्टेबाजी में हार गए।

2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का किंग था जालान

2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का किंग था जालान

जालान 2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का मुख्य खिलाड़ी था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत मुख्य आरोपी थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जालान के सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान से लेकर गल्फ देशों तक फैला हुआ है। करीब 10 साल पहले आईपीएल घोटाले का मामला सामने आया था और इसमें सोनू को गिरफ्तार किया गया था। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में 2012 में मुंबई अपराध शाखा ने भी गिरफ्तार किया था।

10वीं फेल सोनू जालान, कमाता था 10 से 12 करोड़

10वीं फेल सोनू जालान, कमाता था 10 से 12 करोड़

10वीं फेल सोनू जालान के मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में तीन आलीशान फ्लैट किराए पर हैं। इसके साथा ही सोनू के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां और पूरे भारत में कई जगह प्रॉपर्टी भी है और उसने कई बेनामी संपत्तियों में भी निवेश किया है। आलीशान जिंदगी जीने वाला सोनू जालान करीब 3500 बुकी से संपर्क में रहकर हर मैच में 10 से 12 करोड़ रुपए तक कमाता था।

इसे भी पढ़ें- सरकारी बालिका गृह में होता था 'गंदा खेल', रसूखदारों की महफिलों में वेटर बनाकर भेजी जाती थीं लड़कियांइसे भी पढ़ें- सरकारी बालिका गृह में होता था 'गंदा खेल', रसूखदारों की महफिलों में वेटर बनाकर भेजी जाती थीं लड़कियां

Comments
English summary
Who is Sonu Jalan, bookie allegedly linked with Arbaaz Khan, 5 Facts About Match-Fixer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X