क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करण नहीं चाहते थे कि आलिया भट्ट उनकी इस फिल्म में करे काम, कहा था-'जरूरी नहीं हर धर्मा फिल्म तुम ही करो'

करण जौहर नहीं चाहते थे कि आलिया भट्ट उनकी इस फिल्म में करे काम, कहा था-'जरूरी नहीं कि हर धर्मा फिल्म तुम ही करो'

Google Oneindia News

मुंबई, 02 जुलाई: बॉलीवुड प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने खुलासा किया है कि वह नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म कपूर एंड संस में काम करे। करण जौहर ने कहा कि 2016 में रिलीज हुई फिल्म कपूर एंड संस की कास्टिंग के साथ उन्होंने तोड़-मड़ोड़ करने की कोशिश की थी। करण जौहर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बहुत कोशिश की थी आलिया भट्ट कपूर एंड संस की कास्टिंग के लिए मना कर दे। करण ने कहा कि उनकी लाख कोशिशों के बाद भी आलिया भट्ट ने फिल्म को ना नहीं कहा और फिल्म में काम किया। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी थी, फिल्म को डायरेक्ट शकुन बत्रा ने किया था। आलिया के साथ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और फवाद खान लीड रोल में थे। आइए जानें आखिर करण ने क्यों नहीं चाहते थे कि आलिया इस फिल्म में काम करें।

क्यों अपनी ही फिल्म से आलिया को आउट करना चाहते थे करण

क्यों अपनी ही फिल्म से आलिया को आउट करना चाहते थे करण

क्लब हाउस पर 'इनसाइड द राइटर्स रूम' सेशन के दौरान बोलते हुए करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है। करण जौहर ने कबूल करते हुए कहा, '' हां, मैंने फिल्म कपूर एंड संस की कास्टिंग के साथ तोड़-मड़ोड़ करने की कोशिश की थी। मैं नहीं चाहता था कि आलिया इस फिल्म में काम करें क्योंकि फिल्म में आलिया लीड रोल में नहीं थी, फिल्म में आलिया का रोल भी काफी छोटा था, जो उसकी करियर के लिए अच्छा नहीं था।''

' जरूरी नहीं आलिया कि हर धर्मा फिल्म तुम ही करो...'

' जरूरी नहीं आलिया कि हर धर्मा फिल्म तुम ही करो...'

करण जौहर ने कहा, '' मैंने आलिया को मनाने के लिए कहा था कि जरूरी नहीं है कि धर्मा की हर फिल्म तुम ही करो। अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो मत कीजिए...क्योंकि फिल्म में आपका किरदार उतना अहम नहीं है और छोटा भी है। लेकिन आलिया ने मुझे कहा था, 'हां, मुझे पता है कि लेकिन मैं शकुन बत्रा के काम से बहुत प्यार करती हूं...मैं बस उनके लिए फिल्म में काम कर रही हूं...मैं उनकी सुनती हूं...वह मेरे अच्छे दोस्त हैं।' आलिया की बात सुन मैंने कहा था, हां...हां...वो तो ठीक है, लेकिन इस फिल्म में काम मत करो...क्योंकि फिल्म का नाम कपूर एंड संस है और फिल्म में तुम कपूर नहीं हो।''

आलिया ने कहा- मैं फिल्म करूंगी, रोल की परवाह नहीं

आलिया ने कहा- मैं फिल्म करूंगी, रोल की परवाह नहीं

करण जौहर ने आगे कहा, ''मेरे मना करने के बाद भी आलिया ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म में काम करने का मन बना। वह स्क्रिप्ट पढ़कर मेरे कमरे में आई और कहने लगी, मैं सच में ये फिल्म करना चाहती हूं... मुझे सच में फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है, मुझे फिल्म में अपने रोल की कोई परवाह नहीं।''

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ये भी कहा कि फवाद खान द्वारा निभाए गए राहुल कपूर की भूमिका के उन्होंने इंजस्ट्री के 6 प्रमुख एक्टर से संपर्क किया था लेकिन कोई भी फिल्म करने के लिए राजी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस यामी गौतम को ED का नोटिस, FEMA मामले में 7 जुलाई को होगी पूछताछये भी पढ़ें- एक्ट्रेस यामी गौतम को ED का नोटिस, FEMA मामले में 7 जुलाई को होगी पूछताछ

करण बोले- मैं चाहता हूं कि इंडस्ट्री के लोग आलिया जैसे सोचें

करण बोले- मैं चाहता हूं कि इंडस्ट्री के लोग आलिया जैसे सोचें

करण ने कहा, आलिया ने फिल्म साइन करते वक्त फिल्म में अपने छोटे रोल की परवाह नहीं की, इस बात की परवाह नहीं की कि फिल्म में उसको फुटेज कम मिल रहा है। मैं असल में चाहता हूं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार ऐसा ही सोचें।

अपने एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था, ''फवाद खान से पहले मैंने उस रोल के लिए छह अलग-अलग अभिनेताओं को ऑफर दिया था। लेकिन किसी ने फिल्म करने के लिए हामी नहीं भरी। इस बात से असल में कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने फिल्म क्यों रिजेक्ट की थी, लेकिन मैं इस बात को लेकर बहुत किल्यर हूं कि फिल्म को रिजेक्ट करने वाले एक्टर एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाने से डरते हैं।''

Comments
English summary
when Karan Johar tell to Alia Bhatt You do not have to do every Dharma film on Kapoor & Sons casting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X