Weather Updates: जम्मू-कश्मीर में जमकर हुई बर्फबारी, कई राज्यों में बरसेंगे बादल
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। भारी बारिश ने जहां उत्तर से दक्षिण तक उत्पात मचाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर कश्मीर में बर्फबारी ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है। यहां के अनंतनाग जिले में बर्फबारी में फंसे दो लोगों की मौत हो गई। मौसम की जानकारी देने वाले आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी सहित भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है, सबसे ज्यादा वर्षा उधमपुर में हुई है, जहां 130 मिमी बारिश हुई है।

मौसम पलटी मार सकता है
कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, अहरबल बर्फ में बीते 24 घंटों के दौरान काफी बर्फबारी हुई है।हालांकि इस बर्फबारी की मौसम में जहां ठंडक पैदा हुई, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान यहां फिर से मौसम पलटी मार सकता है।
दिल्ली, नोएडा और इन इलाकों में होगी बारिश

यहां बरसेंगे बादल
तो वहीं आईएमडी ने कहा है कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, पिलखुआ, बरूत, हापुड़, गाजियाबाद, मोदीनगर, दादरी, शामली, बुलंदशहर, छपरौला, गुलोठी, गंगोह, सोनीपत, खेरखोड़ा, गोहाना, महेरदरगढ़, गन्नौर, जींद, फरुखनगर, रेवाड़ी, चरखीदाद्री, मतनहेल, झज्जर, बावल, मानेसर, गुरुग्राम, कोसली, करनाल, पानीपत, कैथल में तेज बा्रिश की संभावना नजर आ रही है। तो वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु और चेन्नई में भी हल्की बारिश हो सकती है।

यहां भी होगी बारिश
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा और कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मे तेज वर्षा हो सकती है। जबकि हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश हो सकती है।