क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 राज्यों की 58 राज्य सभा सीटों पर 23 मार्च को चुनाव

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे सदस्यों की सीटों पर राज्यसभा के चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि कार्यकाल समाप्त होने के कारण 16 राज्यों से राज्यसभा के 58 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। 16 राज्यों में 58 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान होगा। नामांकन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। बता दें कि अप्रैल में उत्तर प्रदेश में नौ राज्यसभा सीटें खाली होंगी। इसमें नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, चौधरी मुनवार सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव (सभी सपा), मुनकाद अली (बसपा), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस) और विनय कटियार (भाजपा शामिल हैं। इन सभी का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म होगा।

16 राज्यों की 58 राज्य सभा सीटों पर 12 मार्च को चुनाव

बता दें कि अभी एनडीए के पास राज्यसभा में 83 सदस्य हैं। इसमें से बीजेपी के 58, जदयू के 7, टीडीपी के 6, शिवसेना के 3, शिरोमणि अकाली दल के 2, पीडीपी के 2 और अन्य सहयोगी दलों के 4 सदस्य हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन चुनावों से भाजपा को 9 सीटों का फायदा हो सकता है। ऐसा होने से बीजेपी इन 55 सीटों में से 27 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। इससे राज्य सभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंचने की उम्मीद है।

एक सूत्र के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए कई लोग सिफारिश कर रहे हैं। इस बार पार्टी राज्यसभा में दो नए चेहरे उतारने की कोशिश में है। पार्टी नामांकित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 18 मार्च को करेगी। वहीं 3 सीटें तेलंगाना, 3 आंध्र प्रदेश और 4 सीट गुजरात से खाली हो रही है। राजस्थान से भी राज्यसभा सांसद चुन कर भेजे जाएंगे।

बीते दिनों राजस्थान में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को जबर्दस्त झटका दिया और इस लोकसभा में 3 साल 9 माह बाद राजस्थान से कांग्रेस के 2 सांसद पहुंचे है। उधर राज्यसभा में राजस्थान से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व खत्म होने वाला है। अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं पहुंच पाएगा। फिलहाल राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 25 विधायक हैं। ये संख्या बल राज्यसभा में एक सदस्य को भी भेजने के लिए नाकाफी है। हालांकि खबरें है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग का दांव खेल सकती है।

Comments
English summary
Voting to be held on March 23 for elections to 58 Rajya Sabha seats from 16 states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X