क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: दिल्‍ली मेट्रो के अंदर घुसा एक बंदर, नियम-कानून का किया पालन

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi: Monkey takes metro ride, watch Video | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में सुरक्षा के चौकस इंतजामों के दावे किए जाते हैं। स्‍कैनिंग के बाद जबतक हम मेट्रो या मेट्रो परिसर में रहते हैं सीसीटीवी कैमरे हमारा पीछा करते रहते हैं। लेकिन इस चाक चौबंद सुरक्षा की कलई उस वक्‍त खुल गई जब मेट्रो के अंदर एक बंदर घुस गया। वाकया कश्मीरी गेट-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का है। वॉयलेट लाइन के बाटा चौक स्टेशन के पास बंदर मेट्रो के अंदर घुस गया। मेट्रो के इस नए मुसाफिर को अपने बीच देखकर सफर कर रहे बाकी के लोग डर गए कि कहीं बंदर उनपर हमला न कर दे।

लेकिन बंदर बड़े आराम से एक कोच से दूसरे कोच में घूमता रहा। उसने किसी भी यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचाया। ऐसा लग रहा था कि बंदर को मेट्रो के कायदे कानून अच्‍छे से पता है। इसी बीच मेट्रो में यात्रा कर रहे किसी शख्‍स ने बंदर का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो में भीड़ कम होने की वजह से यात्री सीटों पर बैठे हैं और एक बंदर कैसे एक बोगी से दूसरी बोगी में टहल रहा है।

आने लगी प्रतिक्रियाएं

लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इस पर चटखारा लिया तो किसी ने इसे मेट्रो की सुरक्षा में चूक बताया। व्‍हाट्सऐप पर बंदर को स्पेशल पुलिस ऑफिसर मेट्रो की चेकिंग लेते हुए लिखकर वीडियो वायरल किया गया। मेट्रो ट्रेन के अंदर अगले स्टेशन के लिए होने वाली अनाउंसमेंट की आवाज भी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें यह कहा जा रहा कि अगला स्टेशन बाटा है। हालांकि मेट्रो अधिकारियों ने वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जताई है और जांच कराए जाने की बात कही है।

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

ये कोई पहला मामला नहीं है जब बंदर मेट्रो की सवारी करते हुए कैमरे में कैद हुआ हो। इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जब बंदर न सिर्फ मेट्रो के भीतर घुस आया बल्कि खूब धमा चौकड़ी भी मचाई। इसके पहले एक बार रिठाला मेट्रो स्टेशन पर भी बंदर मेट्रो के अंदर घुस आया था और उसने यात्रियों का सामान तक छीन लिया था।

Comments
English summary
Viral Video: Monkey enters Delhi Metro.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X