क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'ये हाथ नहीं हथौड़ा है', 5 शेरों के बीच अकेले पहुंचा केकड़ा, एक-एक करके सिखाया सबक

Google Oneindia News

नई दिल्ली: शेर जंगल का राजा होता है। अगर उसके आगे कोई जानवर आ गया तो उसका बचना मुश्किल ही रहता है, खासकर- छोटे जानवरों का। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें शेर एक छोटे शिकारी को खाने की फिराक में रहते हैं, लेकिन अंत में जो कुछ भी हुआ उसे देख सब हैरान हैं। (वीडियो-नीचे)

शेर के सामने से गुजरा

शेर के सामने से गुजरा

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के बिग फाइव रिजर्व में बहुत पर्यटक घूमने निकले थे। तभी वहां पर उनको नदी के पास शेरों का एक झुंड दिखा, जो आराम कर रहे थे। कुछ देर बाद एक केकड़ा निकला और वो दूसरी ओर जाने लगा। वो शेर के सामने से भी गुजरा, इस वजह से शेर उसे बड़े ध्यान से देख रहा था।

पहला शेर पीछे हटा

पहला शेर पीछे हटा

कुछ ही देर में पहला शेर उठकर उसके पास पहुंचा, इस पर पर्यटकों को लगा कि शेर अब उसे खा जाएगा, लेकिन केकड़ा भी पूरी तरह से तैयार था। जैसे ही शेर उसके पास आया उसने अपने आगे के दोनों डंक उठा दिए और सीधे तौर पर शिकारी को चेतावनी दी। कुछ देर तक शेर उसको देखता रहा, इसके बाद वो पीछे हट गया। वैसे तो ये मामला यहीं खत्म हो जाना था, लेकिन बाकी के शेर भी कुछ कम नहीं थे।

दूसरे शेरों ने क्या किया?

दूसरे शेरों ने क्या किया?

शेर के पीछे जाते ही शेरनी और उसके बच्चे भी केकड़े के पीछे पहुंचे। वो उसका शिकार करना चाहते थे, लेकिन केकड़ा लगातार अपने डंक से उनको चेतावनी दे रहा था। एक-दो बार तो शेरों का झुंड केकड़े के इतने करीब पहुंच गया, जिस पर पर्यटकों को लगा कि अब शेर उसे खा जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ देर तक सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और फिर सारे शेर पीछे हट गए।

पर्यटक चले गए थे आगे

पर्यटक चले गए थे आगे

वीडियो को फिल्माने वाले रग्गिएरो और रोबिन के मुताबिक वो सुबह के वक्त शेरों को देखने निकले थे। तभी नदी किनारे उनको ये नजारा दिख गया। उनको शेर आराम करता दिखा, इस वजह से वो आगे बढ़ गए, लेकिन तभी अचानक वो किसी चीज को घूरता हुआ दिखा। पहले उन्हें लगा कि वो बिच्छू है, लेकिन बाद में वो केकड़ा निकला। उन्हें तब हैरानी हुई जब वो सुरक्षित शेरों के बीच से निकल गया।

क्यों नहीं किया शेर ने शिकार?

क्यों नहीं किया शेर ने शिकार?

जीव विशेषज्ञों के मुताबिक बहुत से केकड़े मीठे पानी में भी पाए जाते हैं। जहां पर ये घटना हुई वहां पर नदी है, ऐसे में लग रहा कि शेरों का आमना-सामना पहले भी केकड़ों से हो चुका है। शेर को ये बात पता थी कि अगर वो उसे खाता है, तो केकड़े के ढंक उसके मुंह में गहरा घाव कर सकते हैं। ऐसे में शेरों के झुंड ने उसे जाने देने में ही भलाई समझी।

'वो सांप है आपकी बीवी नहीं', 2 पीले अजगर के साथ बेड पर सोता नजर आया शख्स, VIDEO देख हिल गए लोग'वो सांप है आपकी बीवी नहीं', 2 पीले अजगर के साथ बेड पर सोता नजर आया शख्स, VIDEO देख हिल गए लोग

लोगों ने दिया ये रिएक्शन

लोगों ने दिया ये रिएक्शन

वहीं ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सभी को केकड़े का स्टाइल पसंद आया। एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये केकड़े के हाथ नहीं हथौड़े हैं, जो शेर को सबक सिखा देंगे, जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आत्मविश्वास हो तो आप बड़ी से बड़ी लड़ाई अकेले जीत सकते हैं।

Comments
English summary
VIDEO: Crab reached in 5 lions group Big Five Reserve
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X