क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत सही रास्ते पर है या नहीं, ऑक्सफोर्ड के निमंत्रण पर वरुण गांधी का बड़ा फैसला

सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि विदेशी धरती पर घरेलू मुद्दे पर बहस करना देश के लिए अहितकर और अपमानजनक है। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ बोलने के ऑक्सफोर्ड के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

Google Oneindia News

varun-gandhi-declined-invitation-of-oxford-to-speak-on-whether-india-is-on-right-track-under-modi

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनियन की ओर से बहस में बोलने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। उन्हें इस विषय पर बोलने का बुलावा दिया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत सही रास्ते पर या नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चचेरे भाई ने यह कहकर ऑक्सफोर्ड के बुलावे को ठुकराया है कि उन्हें घरेलू चुनौतियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाने में कोई योग्यता या ईमानदारी नहीं दिखती है और ऐसा कदम एक 'अपमानजनक कार्य' होगा। गौरतलब है कि अपने ट्विटर वाले बयानों से अक्सर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करने वाले वरुण गांधी का यह नजरिया ऐसे समय में आया है, जब राहुल गांधी पर लंदन जाकर भारतीय लोकतंत्र की छवि खराब करने और उसका अपमान करने के आरोप लग रहे हैं और भाजपा उनके विवादित बयान पर उनको मांफी मांगने को कह रही है।

varun-gandhi-declined-invitation-of-oxford-to-speak-on-whether-india-is-on-right-track-under-modi

वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड के बुलावे को ठुकराया
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि वरुण गांधी वैसे तो सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं, लेकिन जब उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ बोलने का बुलावा दिया गया तो उन्होंने मना कर दिया है। दरअसल, ऑक्सफोर्ड उनसे चाहता था कि वह 'यह सदन मानता है कि मोदी का भारत सही दिशा में है' के प्रस्ताव के खिलाफ बोलें, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है। संयोग से वरुण ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब उनके चचेरे भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों पर सत्ताधारी बीजेपी हमलावर है और उसे विदेशी धरती पर भारतीय लोकतंत्र का 'अपमान' बताते हुए, उनसे माफी मांगने को कह रही है।

varun-gandhi-declined-invitation-of-oxford-to-speak-on-whether-india-is-on-right-track-under-modi

अंतरराष्ट्रीय मंच पर घरेलू मुद्दे उठाना अहितकर और अपमानजनक- वरुण गांधी
ऑक्सफोर्ड के निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए अपने जवाब में भाजपा सांसद ने यूनियन से कहा कि भारत में उनके जैसे नागरिकों को आसानी से ऐसे विषयों पर चर्चा करने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आलोचना करने का सार्वजनिक रूप से और प्रतिष्ठित संसद में भी निरंतर मौका मिलता रहता है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की आलोचना भारत के भीतर ही नीति-निर्माताओं के लिए होनी चाहिए। उन्हें देश के बाहर उठाना अहितकर और 'अपमानजनक कृत्य' होगा।

varun-gandhi-declined-invitation-of-oxford-to-speak-on-whether-india-is-on-right-track-under-modi

Recommended Video

Rahul Gandhi के आरोपों पर Ravi Shankar Prasad ने उन्हें कैसे धो डाला ? | BJP | वनइंडिया हिंदी

'मतभेद एक तरफ, देश का विकास एक तरफ'
सूत्र ने कहा है कि उनके जैसे राजनेताओं को केंद्र और राज्य स्तर पर निजी तौर पर नीतियों को लेकर अपने मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश के विकास में वे सभी समान पथ पर अग्रसर हैं। यूनियन की ओर से वरुण को भेजे गए निमंत्रण में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत ने वैश्विक मंच पर प्रमुखता हासिल की है। आर्थिक विकास की नीतियों, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और 'इंडिया फर्स्ट' को बढावा देने के लिए उनकी सराहना होती है। लेकिन, दूसरी तरफ उनकी सरकार को कृषि क्षेत्र में बढ़ते असंतोष, धार्मिक गुटों में विवाद और स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा नहीं कर पाने या ठीक से नहीं संभालने के लिए आलोचना भी की जा रही है।

'राष्ट्रीय बहस में भागीदारी करना एक प्राथमिकता'
उन्हें दिए गए निमंत्रण में लिखा गया है, 'वोटरों के बीच लगातार मजबूत लोकप्रियता के बीच, इस बात पर चर्चा करना जरूरी है कि क्या मोदी की अगुवाई में बीजेपी की दिशा एकजुट करने की तुलना में ज्यादा ध्रुवीकरण करने वाली रही है। तब सवाल उठता है-भारत के लिए क्या (या कौन सा ) रास्ता सही है, क्योंकि यह भविष्य से जुड़ा है? ' इसके जवाब में पीलीभीत के सांसद ने कहा है,'एक चुने हुए जनप्रतिधि के रूप में मैं इसे अपना काम मानता हूं कि नीतिगत पहलों का अध्ययन और मूल्यांकन करके और फीडबैक देकर;राष्ट्रीय हित के मुद्दे उठाकर और उसका संभव समाधान बताकर; उचित चिंताओं को उठाकर और जनता के साथ जुड़कर हमारे सिस्टम को मजबूत करना है।' 'संसद और अन्य मंचों दोनों के माध्यम से लगातार और सकारात्मक तरीके से राष्ट्रीय बहस में भागादारी करना एक प्राथमिकता है।'

varun-gandhi-declined-invitation-of-oxford-to-speak-on-whether-india-is-on-right-track-under-modi

इसे भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी पर आपराधिक मुकदमा चलेगा ? लंदन के उनके विवादित बयान पर कानून मंत्री ने दिया ये जवाबइसे भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी पर आपराधिक मुकदमा चलेगा ? लंदन के उनके विवादित बयान पर कानून मंत्री ने दिया ये जवाब

उन्होंने यह भी कहा है कि भारत विकास और समावेशिता के सही रास्ते पर है। उन्होंने इसके लिए पिछले सात दशकों से हुए कार्यों को शामिल किया है। उन्होंने कहा है कि हर जीवंत लोकतंत्र अपने नागरिकों को मुद्दों पर बहस करने का अवसर और आजादी देता है। एक लेखक, पब्लिक पॉलिसी कमेंटेटर और संसद सदस्य के रूप में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेना एक सार्थक योगदान है, लेकिन उन्हें जिस टॉपिक पर बोलने के लिए कहा गया, उसपर उन्होंने कुछ कहने पर अपनी असमर्थता जताई है।

Comments
English summary
BJP MP and Rahul Gandhi's cousin Varun Gandhi has turned down Oxford's invitation to speak against the Modi government, saying it would bring disrepute to the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X