क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटकलों पर उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया विराम, एनडीए की बैठक में नहीं होंगे शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले जिस तरह से एनडीए के तमाम दलों की बैठक होने वाली थी उसमे कयास लगाए जा रहे थे कि उपेंद्र सिंह कुशवाहा शिरकत कर सकते हैं। लेकिन इन तमाम अटकलों पर खुद कुशवाहा ने विराम लगा दिया है। कुशवाहा ने कहा कि वह आज होने वाले एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि कुशवाहा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था। लेकिन कुशवाहा ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

upendra

आपको बता दें कि कुशवाहा ने भाजपा पर राम मंदिर को लेकर तीखा हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि जब चुनाव करीब आए हैं तो राम मंदिर का मुद्दा उठाना सही नहीं है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। चुनाव से पहले इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि हमने कितने लोगों को रोजगार दिया, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए क्या किया, गरीबी को दूर करने के लिए क्या किया, लेकिन इन सब से इतर राम मंदिर निर्माण की बात की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकतात्रिक समता पार्टी के भीतर के नेताओं के बीच एकमत नहीं है। पार्टी के भीतर के ही नेता कुशवाहा के फैसले का विरोध कर रहे हैं और वह भाजपा और जदयू नेताओं के संपर्क में हैं। जहानाबाद से बागी आरएलएसपी सांसद अरुण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह भाजपा का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कुशवाहा जी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और अब मेरा गुट अलग है, मुझे एनडीए की ओर से बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं दिया गया है, लेकिन एनडीए छोड़ने का मेरी कोई योजना नहीं है।

इसे भी पढ़ें- बागी नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी को कहा तुगलक, ममता बनर्जी को बताया PM पद के लिए परफेक्ट

Comments
English summary
Upendra Kushwaha says I will not participate in the NDA allies meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X