हाथरस टेरर फंडिंग केस: दिल्ली के शाहीन बाग में PFI दफ्तर पर यूपी STF का छापा
नई दिल्ली। सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने और हाथरस में दंगा भड़काने के मामले को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी की है। रविवार सुबह एसटीएफ की टीम रेड डालने पहुंची थी।

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक छापेमारी अभी जारी है। बता दें कि यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दिल्ली दफ्तर में छापेमारी की है। यूपी एसटीएफ की टीम आरोपी रउफ शरीफ को साथ लेकर रेड करने पहुंची है। यूपी एसटीएफ पीएफआई के शाहीन बाग दफ्तर के अलावा अन्य ठिकानों पर भी रेड कर रही है।
यूपी एसटीएफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है। रउफ शरीफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए टेरर फंडिंग और उत्तर प्रदेश में CAA/NRC प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश व फंडिंग का आरोपी है। गौरतलब है कि रउफ शरीफ को बीते गुरुवार को मथुरा कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने रउफ शरीफ की 10 दिन की रिमांड मांगी थी।
कोयला तस्करी केस में ममता के भतीजे अभिषेक के घर पहुंची CBI, जानिए क्या है पूरा मामला