उन्नाव रेप केस के गवाह का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में जिस तरह से गवाह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई उसके बाद गवाह यूनुस का शव कब्र से खोदकर फिर से निकाला गया है। साथ ही शव को शनिवार रात ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यूनुस की बुधवार को मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। लेकिन यूनुस की मौत पर सवाल उठने के बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया है।

मुस्लिम धर्मगुरू की देखरेख में निकाला गया शव
आपको बता दें कि पुलिस की टीम ने यूनुस के परिवार से उसका शव निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस के अनुरोध के बाद भी परिवार वाले राजी नहीं हुए थे, लेकिन शनिवार देर रात मुस्लिम धर्मगुरू की देखरेख में यूनुस के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव को बाहर निकालने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस बारे में बताते हुए एडीएम बीएन यादव ने बताया कि मुस्लिम धर्मगूरू की देखरेख में शव को कब्र से बाहर निकाला गया है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, हमने इस दौरान सभी नियमों का ध्यान रखा है।
परिवार ने किया इनकार
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पुलिस और प्रशासिन अधिकारी यूनुस के शव को कब्र से निकाले के लिए माखी गांव पहुंचे थे। लेकिन गवाह यूनुस की पत्नी और भाई ने शव को निकाल से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि मुस्लिम धर्म में एक बार दफनाने के बाद उसे निकाला नहीं जाता। मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव को दोबारा बाहर निकलवाने से साफ इंकार कर दिया। गांव में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था।
बीमारी से हुआ निधन
यूनुस की मौत पर परिवार वालों का कहना है कि यूनुस की मौत लंबी बीमारी के कारण हुई है। मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार शाम को सीओ सफीपुर विवेक रंजन माखी गांव पहुंचे थे। मृतक के भाई रसूल बक्श और जान मोहम्मद के बयान दर्ज करने के साथ गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। सीओ सफीपुर ने बताया कि जांच में पता चला कि गवाह की मौत लिवर की बीमारी से हुई है। यूसुफ का 2013 से इलाज चल रहा था। मृतक की पत्नी व भाइयों में से किसी ने शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराने की बात नहीं कही है।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!