केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को मिला आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju) को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केंद्रीय मंत्री और गोवा से भाजपा के सांसद श्रीपद नाइक(Shripad Y Naik ) में गंभीर रूप से घायल होने के चलते किरण रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीपद नाइक अभी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में किरण रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक 11 जनवरी को सड़क हादसे के शिकार हो गएष कर्नाटक के गकरना से येल्लापुर जाते वक्त उनकी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में उनकी पत्नी और उनके निजी सचिव की मौत ह गई, जबकि श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी तबीयत में सुधार जारी है। ताजा मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था उनकी तबियत पहले से बेहतकर है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उनकी तबियत को देखते हुए केंद्र सरकार ने किरण रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राहुल गांधी पर बरसे रिजिजू
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी( Rahul Gandhi) ने अरुणाचल प्रदेश(Arunachal pradesh) के सीमावर्ती इलाके में चीन(china) द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को केंद्र सरकार पर निशाना साधा, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वो पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। उन्होंने कहा कि जिस इलाके की वो बात कर रहे हैं उन पर चीन ने कांग्रेस के शासन काल में कब्जा किया था। एक राष्ट्रीय नेता संवेदनशील तथ्यों से इतना अनजान कैसे हो सकता है?