क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी ऐप्‍स पर बैन को रविशंकर प्रसाद ने बताया 'डिजिटल स्‍ट्राइक'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किए जाने के केंद्र सरकार के कदम को चीन के ऊपर 'डिजिटल स्ट्राइक' बताया है। रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल बीजेपी की एक रैली में कहा, हमने देशवासियों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए चीनी ऐप प्रतिबंधित किए। यह चीन पर एक डिजिटल स्ट्राइक है। बता दें कि, लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत ने सोमवार को चीन की 59 मोबाइल ऐप्‍लीकेशंस पर बैन लगा दिया था।

Recommended Video

Ravi Shankar Prasad ने 59 Chinese Apps Ban करने के कदम को बताया Digital Strike | वनइंडिया हिंदी
Union minister ravi shankar prasad-says banning chinese apps a digital strike

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, हमने चीन की ऐप्लिकेशंस पर प्रतिबंध लगाकर देशवासियों के डाटा की रक्षा की है। यह डिजिटल स्‍ट्राइक है। रविशंकर ने कहा कि, जैसा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई हम पर बुरी नजर डालेगा तो हम उसका करारा जवाब देंगे। उन्‍होंने चीन और भारत के बीच जारी तनाव को लेकर माकपा पर निशाना भी साधा।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की रैली में ये सवाल भी उठाया कि, सीपीआई (एम) चीन की निंदा क्यों नहीं कर रही है? बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी थी। जिसमें टिक-टॉक, यूसी ब्राउसर, शेयर इट, हेलो और लाइकी जैसे कई पॉपुलर ऐप्स शामिल थे। प्रतिबंध लगाने को लेकर सरकार ने कहा था कि देश में डेटा और प्राइवेसी सेफ्टी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

इससे पहले केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टिक-टॉक, यूसी ब्राउज़र और अन्य चीनी ऐप सहित 59 मोबाइल ऐप पर हालिया प्रतिबंध भारतीयों के लिए अपने स्वयं के एप के साथ आने का एक 'शानदार अवसर' है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'प्रतिबंध के मद्देनजर जो हमने लगाया है ... मुझे लगता है कि यह एक महान अवसर है। क्या हम भारतीयों द्वारा किए गए बनाए गए अच्छे Apps के साथ आ सकते हैं? विभिन्न कारणों से अपने स्वयं के एजेंडे के साथ विदेशी एप्स पर निर्भरता को रोकें।'

UP: थाने में महिलाओं के सामने प्राइवेट पार्ट दिखाने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का रखा था इनामUP: थाने में महिलाओं के सामने प्राइवेट पार्ट दिखाने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का रखा था इनाम

Comments
English summary
Union minister ravi shankar prasad-says banning chinese apps a digital strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X