क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो बिल्डर, एक मजदूर, एक जज, एक फोटोग्राफर और चार गायक पहुंचे इसबार संसद

Google Oneindia News

नई दिल्ली- इसबार लोकसभा में हर तरह के फिल्ड के लोग चुनकर पहुंचे हैं। इन सांसदों में बिल्डर, मजदूर, फोटोग्राफर, सिंगर, यहां तक की युवा जज भी शामिल हैं। आइए देखते हैं कि इस तरह के प्रोफेशन से चुने जाने वाले लोग कौन हैं और वो कहां-कहां से चुनकर आए हैं। इनमें से तो कुछ लोग बेहद ही लोकप्रिय हैं और अपने में पेशे में नाम कमाने के चलते ही राजनीति में जगह बना पाए हैं।

गोडसे हेमंत तुकाराम

गोडसे हेमंत तुकाराम

49 साल के गोडसे हेमंत तुकाराम (Godse Hemant Tukaram) दूसरी बार संसद पहुंचे हैं। वे पेशे से एक बिल्डर हैं और उन्होंने डिप्लोमा लेकर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया था। वो महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) सीट से शिवसेना (Shivsena) के टिकट पर चुने गए हैं। उन्होंने एनसीपी (NCP) के समीर मगन भुजबल (Sameer Magan Bhujbal) को हराया है।

एम वी वी सत्यनारायण

एम वी वी सत्यनारायण

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की विशाखापट्नम (Visakhapatnam) सीट से जीतने वाले 52 वर्षीय एम वी वी सत्यनारायण (M V V SATYANARAYANA) भी पेशे से बिल्डर हैं। 10वीं पास एम वी वी सत्यनारायण ने वाईएसआर कांग्रेस के (YSRCP) टिकट पर चुनाव जीता है। वे पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। उन्होंने टीडीपी (TDP) के भारत मथुकुमिल्ली (BHARAT MATHUKUMILLI) को लगभग चार हजार वोटों से हराया है।

इसे भी पढ़ें- जानिए 17वीं लोकसभा के 5वीं पास और एक अनपढ़ सांसद कोइसे भी पढ़ें- जानिए 17वीं लोकसभा के 5वीं पास और एक अनपढ़ सांसद को

जॉन बार्ला

जॉन बार्ला

43 साल के जॉन बार्ला (JOHN BARLA) ने अपने इलेक्शन एफिडेविट में अपना प्रोफेशन मजदूरी बताया है। वह पहली बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) की अलीपुरद्वार (Alipurduars) सीट से बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनकर संसद पहुंचे हैं। 8वीं पास जॉन बार्ला ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीएमसी (TMC) के दसरथ टिर्की को बड़े अंतर से हराया है।

महेंद्र सिंह सोलंकी

महेंद्र सिंह सोलंकी

महज 35 साल के महेंद्र सिंह सोलंकी सोलंकी (MAHENDRA SINGH SOLANKY) ने नामांकन में अपना पेशा जज बताया है। एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर चुके सोलंकी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की देवास (DEWAS) संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह तिपनिया (PRAHLAD SINGH TIPANYA) को 3,72,249‬ मतों से हराया।

नंदीगाम सुरेश

नंदीगाम सुरेश

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की बापटला (Bapatla) से चुने गए 43 साल के नंदीगाम सुरेश (NANDIGAM SURESH) पेशे से फोटोग्राफर हैं। वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) के टिकट पर जीतकर पहली बार संसद पहुंच सुरेश 8वीं क्लास तक पढ़े हैं। उन्होंने इस सीट पर टीडीपी (TDP) के मलयाद्रि श्रीराम (MALYADRI SRIRAM) को हराया है।

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (MANOJ TIWARI) ने अपना प्रोफेशन गायक बताया है। 39 साल के मनोज तिवारी लगाता दूसरी बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुने गए हैं। इसबार उन्होंने 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित (NORTH EAST DELHI) को 3,66,102वोटों से हराया है।

हंस राज हंस

हंस राज हंस

चर्चित सूफी गायक हंस राज हंस (HANS RAJ HANS) पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनकर संसद पहुंचे हैं। 57 वर्षीय हंस राज हंस (HANS RAJ HANS) नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (NORTH WEST DELHI) से चुने गए हैं। वो दसवीं पास हैं। इस सीट पर पिछली बार उदितराज भाजपा के सांसद थे, लेकिन इसबार उनका टिकट काट लिया गया, इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हंस राज हंस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (AAP) के गुगन सिंग (GUGAN SINGH) को 5,53,897 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो

बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो (BABUL SUPRIYO) लगातार दूसरीबार भी भारी मतों से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। इसबार उन्होंने अपनी सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) में टीएमसी (TMC) की प्रत्याशी अभिनेत्री मुन मुन सेन (MOON MOON SEN) को हराया है। 48 साल के बीजेपी सांसद ग्रैजुएट हैं। पिछलीबार पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सिर्फ दो ही सांसद चुने गए थे, जिसमें एक बाबुल सुप्रियो (BABUL SUPRIYO) भी थे। लेकिन, इसबार पार्टी को वहां 42 में से 18 सीटें मिली हैं।

मोहम्मद सादिक

मोहम्मद सादिक

पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) रिजर्व (SC) सीट से चुने गए कांग्रेस के मोहम्मद सादिक (Mohammad Sadique) पेशे से फोल्क सिंगर हैं। सिर्फ पांचवीं तक पढ़े सादिक 83,256 वोटो से जीतकर संसद पहुंचे हैं। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने मोहम्मद सादिक (Mohammad Sadique) को यहां 4,19,065 वोट मिले। जबकि, उनसे हारने वाले शिरोमणि अकाली दल (SAD) के गुलजार सिंह रनिके (Gulzar Singh Ranike) को 3,35,809 वोट प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़ें-17वीं लोकसभा का कौन है वो भाजपा सांसद जिसने अपना प्रोफेशन बताया भिखारीइसे भी पढ़ें-17वीं लोकसभा का कौन है वो भाजपा सांसद जिसने अपना प्रोफेशन बताया भिखारी

Comments
English summary
Two builders, one laborer, one judge, one photographer and four singers reached the Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X