क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोले खेर..जो देश राहुल गांधी को झेल सकता है वहां इन्टॉलरेंस कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुपम खेर ने एक बार फिर से अपने भाषण में ऐसी चीजें कही है जिसने कांग्रेस और जस्टिस गांगुली की बोलती बंद कर दी। कोलकाता में एक डिबेट फोरम में अनुपम खेर ने जबरदस्त ढंग से देश में फैले इन्टॉलरेंस मुद्दे को आड़े-हाथों में लिया।

जयपुर फेस्टिवल में बोलते-बोलते गाली दे गये..अनुपम खेर, मचा बवालजयपुर फेस्टिवल में बोलते-बोलते गाली दे गये..अनुपम खेर, मचा बवाल

अनुपम खेर ने अपने भाषण में कहा कि जो देश पूरे दस साल तक एक ऐसे पीएम को झेल सकता है जिनके मुंह में आवाज ही नहीं थी, वहां इन्टॉलरेंस कैसे संभव है? खेर ने कहा कि पिछले 8 महीने से ही क्यों इन्टॉलरेंस शब्द की मार्केटिंग की जा रही है? क्या इंदिरा गांधी के वक्त में देश में इन्टॉलरेंस नहीं था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी और पत्रकारों-लेखकों को जेल में भेजा गया था जिसमें मेरे दादा जी भी शामिल थे।

केवल 8 महीने से ही क्यों देश में हो रहा है असहिष्णुता का प्रचार?

मुझे ये कहते हुए जरा भी परहेज नहीं कि यह सब विरोधी दल की चाल है। उन्होंने जस्टिस गांगुली और राहुल गांधी का नाम लेते हुए बोला कि इन लोगों को जरा भी बर्दाश्त नहीं हो रहा कि देश का पीएम एक चाय वाले का बच्चा बन गया। इन्हें पच नहीं रहा कि इन्हें एक आम आदमी ने हरा दिया और ये मुंह के बल गिरे। मोदी जी के लिए पहले देश है और उसके बाद में चीजें... इसलिए कांग्रेस के मन में खलबली मची हुई है।

कांग्रेस दवाब में राहुल गांधी को पीएम के रूप में झेल रही है

कांग्रेस के ऊपर दवाब है कि वो राहुल गांधी को पीएम के रूप में प्रोजेक्ट करे इसलिए वो उनकी हर बात को झेल रही है तो आप ही बताइये कि जो देश राहुल गांधी को झेल सकता है वहां कैसे अहिष्सुणता हो सकती है? जिस दिन राहुल गांधी पीएम मोदी के ज्ञान का 1/10वां हिस्सा भी व्यक्त कर पायेंगे उस दिन मैं पहला इंसान होंगा जो उन्हें सपोर्ट करेगा।

असहिष्णुता को प्रचारित करके कांंग्रेस अपना गुस्सा निकाल रही है

खेर ने कहा कि मैं विरोध करता हूं तो लोग मुझे बीजेपी का चमचा कहते हैं तो मैं ये बता दूं कि मुझे यहां बोलने के लिए पैसे नहीं मिले हैं। अनुपम खेर ने जेएनयू में हुए विवाद पर भी बोला कि जो लोग अफजल गुरू के कातिलों के जिंदा होने का मातम बना रहे थे वो लोग तो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कह रहे थे इसलिए मैं जस्टिस गांगुली के बयान की खिलाफत करता हूं।

अनुपम खेर ने खुद किया पूरा भाषण ट्वीट..

अनुपम खेर ने अपना यह भाषण खुद ट्वीट किया है जो कि आज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आप भी दीजिये ये वीडियो और दीजिये अपनी राय..

Comments
English summary
Veteran actor Anupam Kher lambasted Congress and Rahul Gandhi in his fiery speech during Telegraph National Debate 2016, at the Kolkata Press Club.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X