क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SC के फैसले पर बोले संजय राउत, 30 घंटे क्‍या हम तो 30 मिनट में बहुमत साबित कर देंगे

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही शिवसेन-एनसीपी और कांग्रेस की खोई उम्‍मीद वापस लौट आई है।

SC के फैसले पर बोले संजय राउत, 30 घंटे क्‍या हम तो 30 मिनट में बहुमत साबित कर देंगे

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा 'कोर्ट ने हमे 30 घंटे का समय दिया है। अगर हमें 30 मिनट का भी समय दिया गया होता तो कोर्ट का आभार मानते क्‍योंकि हम 30 मिनट में भी बहुमत साबित कर सकते हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संजय राउत ने दो ट्वीट किए जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने कहा सत्यमेव जयते। जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है। आपको बता दें इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार को 162 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। तीनों दलों के गठबंधन 'महाविकास अघाड़ी' की ओर से पेश इस पत्र पर शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट के दस्तखत हैं। समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में अपने दो विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी सौंपी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका देते हुए 27 नवंबर को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सीएम फडणवीस को बुधवार यानी 27 नवंबर को शाम 5 बजे फ्लोर टेस्‍ट का सामना करना होगा और बहुमत साबित करना होगा।

एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के लिए नई उम्मीद लेकर आया है तो वहीं सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पावर को बड़ा झटका लगा है।

Comments
English summary
Truth has won, Court has given 30 hours, we can prove majority in 30 minutes: Sajnay Raut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X