क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 3,604 नए केस और 87 मौत, कुल मामले 70 हजार से अधिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,604 और मामले सामने आए हैं और 87 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus:देश में मरीज़ों का आंकड़ा 70,000 के पार, करीब 2,300 ने गंवाई जान | वनइंडिया हिंदी
health ministry, coronavirus, covid19, covid-19, कोरोना वायरस, कोविड19, कोविड-19, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), संजय कुमार ने बताया, बिहार में 12 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 761 हो गई है। तेलंगाना में 79 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1275 हो गई है, जिनमें 444 सक्रिय मामले, 801 ठीक/डिस्चार्ज और 30 मौतें शामिल हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 7233 हो गए हैं, यहां कुल मौतों का आंकड़ा 73 है।

उत्तर प्रदेश में 109 नए कोविड-19 मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3573 हो गई है, जिसमें 1758 छुट्टी, 1735 सक्रिय मामले और 80 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 124 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 5 मौतें भी हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2063 हो गई है। तमिलनाडु में 798 और मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8002 हो गई है, जिसमें 5895 सक्रिय मामले, 2051 डिस्चार्ज और 53 मौतें शामिल हैं।

वहीं राजस्थान सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार रात 9 बजे तक कोरोना संक्रमण के 174 केस (49-उदयपुर, 28-जयपुर, 13-जोधपुर, 12-अजमेर) दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 3,988 हो गई है। राज्य में आज 5 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 113 हो गया है। कोरोना के सर्वाधिक 1247 केस जयपुर, 886-जोधपुर, 259-कोटा, 232-अजमेर, उदयपुर-182, 142-टोंक में आए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,230 केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 23,401 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 868 हो गया है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 14,521 मामले मुंबई और 2478-पुणे महानगरपालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 4786 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

झारखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 161 हो गई है जबकि कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3 पर स्थिर है। बकौल सरकार, राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 94 केस रांची, 23 गढ़वा, 10 बोकारो, 8 पलामू, 4-4 हजारीबाग-धनबाद-गिरिडीह-देवघर, 3 कोडरमा, 2-2 सिमडेगा-दुमका-जामतारा में जबकि सबसे कम 1 गोड्डा में सामने आया है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 8,541 हो गए हैं जबकि अबतक 513 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले अहमदाबाद में 400 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 6086 केस अहमदाबाद, 914-सूरत, 547-वडोदरा में सामने आए हैं। वहीं, राज्य में 2,780 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के 171 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 3785 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 1935 केस इंदौर, 774-भोपाल, 237-उज्जैन में हैं जबकि 21 जिलों में 10 से कम मामले हैं। एमपी में अबतक कोरोना से 221 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 27 नए केस (9 झज्जर, 7-फरीदाबाद, 5-सोनीपत, 3-गुरुग्राम) मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 730 हो गई जबकि इससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-145, सोनीपत-105, फरीदाबाद-102 हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 46.16% हो गई है।

कोरोना वायरस फैलाने वाले जमातियों के साथ आतंकी जैसा व्यवहार होना चाहिए: भाजपा सांसदकोरोना वायरस फैलाने वाले जमातियों के साथ आतंकी जैसा व्यवहार होना चाहिए: भाजपा सांसद

Comments
English summary
total number of cases in india rises to 70,756 says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X