क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोविड-19 के 48,916 नए केस सामने आए, कुल मामले 13 लाख 36 हजार से अधिक हुए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का संकट थमता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है। जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है, कोरोना वायरस के लिए 24 जुलाई तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें शुक्रवार को 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 13 लाख पार, 48,916 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

कहां कितने मामले?

तेलंगाना में एक दिन में 1,640 नए मामले सामने आए हैं, 1007 मरीज ठीक हुए हैं और 8 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52,466 हो गई है, जिनमें 40,334 रिकवर मामले और 455 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 1025 नए मामले, 1866 रिकवर और 32 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले बढ़कर 1,28,389 हो गए हैं, जिनमें 1,10,931 रिकवर और 3777 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,216 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में 19,154 सक्रिय मामलों, 33,529 डिस्चार्ज और 1,290 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 53,973 हो गई है।

महाराष्ट्र में 9615 नए मामले और 278 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में 5714 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,57,117 हो गए हैं, जिनमें 1,99,967 रिकवर और 13,132 मौतें शामिल हैं। मुंबई में 1062 नए मामले और 54 मौतें दर्ज की गई हैं, 1158 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया हैं। यहां कुल मामले बढ़कर 1,06,891 हो गए हैं, जिनमें 78,260 रिकवर/डिस्चार्ज और 5981 मौतें शामिल हैं।

उत्तराखंड में 272 नए मामले दर्ज किए गए हैं, कुल मामलों की संख्या 5,717 है, जिनमें 2,176 सक्रिय मामले और 62 मौतें शामिल हैं। गोवा में 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,540 हो गई है, जिनमें से 1,646 मामले सक्रिय हैं और 2,865 रिकवर हुए हैं। मरने वालों की संख्या 29 है। हरियाणा में 780 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 29,755 हो गई है। जिसमें से 6,420 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों का आंकड़ा 382 है।

पंजाब में 482 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 12,216 हो गई है, जिसमें 3,838 सक्रिय मामले, 8,096 डिस्चार्ज और 282 मौतें शामिल हैं। कर्नाटक में 5,007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 110 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 85,870 है, जिसमें 52,791 सक्रिय मामले और 1,724 मौतें शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 353 नए मामले दर्ज किए गए हैं- जम्मू संभाग से 129 और कश्मीर संभाग से 224। अब कुल मामलों की संख्या 16,782 हो गई है, जिसमें 7,269 सक्रिय मामले, 9,217 रिकवरी और 296 मौतें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में 8147 नए कोविड-19 मामले, 49 मौतें और 2380 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 80,858 हो गए हैं, जिसमें 39,935 डिस्चार्ज और 933 मौतें शामिल हैं।

अमेरिका: डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिए दवाओं के दाम कम करने के आदेशअमेरिका: डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिए दवाओं के दाम कम करने के आदेश

English summary
total coronavirus cases in india stands at 1336861 including 48916 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X