क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बच्चा चोरी' के शक में गूगल इंजीनियर की पीट-पीट कर हत्या, Whatsapp पर फैली थी अफवाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा उठाने की अफवाह के चलते लोगों के साथ मारपीट का मामला थम नहीं रहा है। एक बार फिर से कर्नाटक के बीदर जिले में अफवाह के चलते युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां लोगों ने बच्चे उठाने के शक में एक युवक की पीट-पीकर बुरी तरह से घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार रात की है, जहां गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई है। गूगल इंजीनियर की गंभीर चोट की वजह से मौत हो गई जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

mob

बच्चों को बांटी थी चॉकलेट

जानकारी के अनुसार इंजीनियर का नाम मोहम्मद आजम है जोकि अपने दो अन्य दोस्त तलहा इस्माइल और मोहम्मद सलमान के साथ अपने दोस्त मोहम्मद बशीर के गांव हांडीखेड़ा जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार जब दोनों गांव पहुंचे तो उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटना शुरू कर दिया, जिसपर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, लेकिन किसी तरह से ये लोग उन्हें समझाने में सफल रहे। लेकिन जब ये तीनों लोग गांव से जा रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इन्हें मुर्की गांव में रोक लिया। हांडीखेड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने इन तीन लोगों की एक तस्वीर को साझा किया था जिसमे ये लोग बच्चों को चॉकलेट बांट रहे थे।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक ने हाफिज सईद की पार्टी MML का FB अकाउंट किया डिलीट

दो की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि लोगों को इन तीनों व्यक्तियों की तस्वीर साझा की जिसमे उन्हें बच्चा उठाने वाला बताया गया था। जिस कार में ये तीनों लोग सफर कर रहे थे, उसका एक जगह हादसा हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोग यहां पहुंचे और इन तीनों के साथ मारपीट करने लगे। इसमे से कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रभाकर की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

अफवाह की वजह से हुई घटना

घटना के बारे में एसपी ने बताया कि यह घटना व्हाट्सएप पर अफवाह की वजह से हुआ है, कुछ लोगों ने व्हाट्सएप पर गलत अफवाह फैला दी थी। जिस व्यक्ति ने यह अफवाह फैलायी थी उसका नाम अमर पाटिल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में 30 लोग शामिल हैं जिन लोगों ने मिलकर तीनों व्यक्तियों पर हमला किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई है।

इसे भी पढ़ें- झारखंड में और एक बुराड़ी घटना, परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या

Comments
English summary
Three men were attacked due to fake message of child lifter one died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X