क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान ख़ान के सामने इस लड़के के रोने का ये मामला

एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग अबू बकर की इमरान ख़ान से मुलाक़ात की तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अबू बकर को मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कह रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के एक लड़के से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में लड़का ख़ासा भावुक है जिसके बाद इमरान ख़ान लड़के के कुर्ते पर ऑटोग्राफ़ दे रहे हैं.

This case of this boy crying in front of Imran Khan

दरअसल, इस लड़के से इमरान ख़ान की मुलाक़ात एक वायरल वीडियो के बाद हो पाई है. इसके बाद इस मुलाक़ात का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

हाल ही में एबटाबाद की एक रैली में अबू बकर नामक लड़का पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान से मुलाक़ात करना चाहता था लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया जिसके बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रो रहा था और कह रहा था कि वो इमरान ख़ान से मिलकर रहेगा.

https://twitter.com/PTIofficial/status/1524720921122119680

इसके बाद गुरुवार को अबू बकर ने इमरान ख़ान के आवास पर उनसे मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के दौरान भी अबू बकर भावुक हो गए. इस घटना का वीडियो इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने ट्वीट किया है.

इस दौरान अबू बकर ने इमरान ख़ान को एक अंगूठी भी दी. अबू बकर ने इमरान ख़ान को बताया कि वो नौवीं क्लास के छात्र हैं.

इमरान ख़ान ने अबू बकर को चुप कराते हुए कहा कि 'जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें बड़े काम करने हैं, रोने की ज़रूरत नहीं है.'

https://twitter.com/PTIofficial/status/1524714398102835201

पीटीआई ने ट्वीट में लिखा है, "मोहम्मद अबू बकर ख़ान मरवत लक्की मरवत से एबटाबाद जलसे में शिरकत के लिए ख़ासतौर पर आया था. बनी गाला में इमरान ख़ान ने उसके जज़्बे को देखते हुए बुलाया और इमरान ख़ान साहब से मुलाक़ात हुई और ऑटोग्राफ़ दिया."

मुलाक़ात के बाद अबू बकर ने कहा

इमरान ख़ान से मुलाक़ात के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अबू बकर रो रहे हैं.

रोते हुए अबू बकर कह रहे हैं कि उन्होंने इमरान ख़ान से मुलाक़ात की है और उन्हें बहुत अच्छा लगा है.

वो अपने कुर्ते को दिखाते हुए कह रहे हैं कि इमरान ख़ान ने उन्हें ऑटोग्राफ़ दिया है.

https://twitter.com/HoorainY/status/1524753335470931968

सोशल मीडिया पर आलोचना भी

एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग अबू बकर की इमरान ख़ान से मुलाक़ात की तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अबू बकर को मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कह रहे हैं.

पाकिस्तान के पत्रकार ख़ुर्रम शहज़ाद ने ट्वीट किया है कि इस लड़के को मनोचिकित्सक की ज़रूरत है.

https://twitter.com/khurramshahzpk/status/1524740546920599559

वो लिखते हैं, "इस बच्चे को मनोचिकित्सक की ज़रूरत है. भावनाओं को काबू करने के लिए इलाज की ज़रूरत है. किसी को चाहना ठीक है लेकिन भावनात्मक रूप से ढह जाने का मतलब है कि आप मानसिक रूप से कमज़ोर हैं."

वहीं काज़िम हुसैन चन्ना नामक एक शख़्स ट्वीट करते हैं कि 'इस लड़के को अपनी भावनाओं को काबू पाने के लिए मनोचिकित्सक की ज़रूरत है.'

https://twitter.com/kazimhc19/status/1524793089830834179

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से यूज़र हैं जो इस मुलाक़ात की तारीफ़ कर रहे हैं.

अल्ताफ़ अब्बास नामक एक यूज़र लिखते हैं कि यह सोशल मीडिया की ताक़त को दिखाता है.

https://twitter.com/AdvAltafAbbas/status/1524742564141805572

पाकिस्तान में ट्विटर पर अबू बकर नाम से अब तक साढ़े 14 हज़ार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
This case of this boy crying in front of Imran Khan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X