क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन चार दलों ने हासिल की सौ फीसदी सीटें, जितने पर लड़े उतनी जीतीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस तरह से इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं उसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस 17 राज्यों में खाता तक नहीं खोल पाई तो भारतीय जनता पार्टी ने अकेले दम पर रिकॉर्ड 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। यही नहीं कई ऐसे बड़ी उलटफेर इस चुनाव में देखने को मिले जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक इस बार चुनाव में हार गए और कई ऐसे नेताओं ने इस चुनाव में जीत दर्ज की जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। कई ऐसे राज्य हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है, लेकिन भाजपा के अलावा भी चार दल ऐसे हैं जिन्होंने 100 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की है।

डीएमके ने जीती सभी 23 सीटें

डीएमके ने जीती सभी 23 सीटें

बात करते हैं तमिलनाडु की यहां पर डीएमके ने कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी 23 सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज करके 100 फीसदी सफलता का रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं जिसमे से 38 सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमे से 23 सीटों परडीएमके ने चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत दर्ज की थी। वहीं सीपीआई और सीपीआईएम ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर यहां जीत दर्ज की। वहीं भाजपा यहां पर खाता भी नहीं खोल सकी।

इसे भी पढ़ें- मोदी की प्रचंड जीत में भी इन 4 राज्यों में भाजपा को मिला शून्य बटे सन्नाटाइसे भी पढ़ें- मोदी की प्रचंड जीत में भी इन 4 राज्यों में भाजपा को मिला शून्य बटे सन्नाटा

बिहार में रामविलास पासवान का रिकॉर्ड प्रदर्शन

बिहार में रामविलास पासवान का रिकॉर्ड प्रदर्शन

बिहार की बात करें तो यहां पर एनडीए सहयोगी एलजेपी ने कुल 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की। एलजेपी ने यहां सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करके सफलता का 100 फीसदी रिकॉर्ड कायम किया है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिसमे से 17 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि नीतीश कुमार की जदयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की। बिहार में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी, वहीं तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद अपना खाता तक नहीं खोल सकी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती तीनों सीट

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती तीनों सीट

जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से 3 लोकसभा सीट पर फारुक अब्दुल्ला की जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव लड़ा था और तीनों ही सीटों पर यहां जीत दर्ज करके 100 फीसदी सफलता का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जबकि बाकी की तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। लेकिन वोट फीसदी के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी ने यहां रिकॉर्ड 46.39 फीसदी मत अपने नाम किए हैं। जबकि कांग्रेस ने 28.47 फीसदी वोट हासिल किया, लेकिन यहां कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली।

अपना दल का 100 फीसदी रिकॉर्ड

अपना दल का 100 फीसदी रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली, जबकि एनडीए सहयोगी अपना दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश में अपना दल ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज करके 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं प्रदेश में बसपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसने 10 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि सपा के खाते में सिर्फ पांच सीटें ही आईं। इस बार यूपी में कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली और अमेठी में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- इस सीट पर बेटे लड़े चुनाव, 39 साल पहले इनके पिता के बीच भी हुआ था मुकाबला, जानें कौन जीताइसे भी पढ़ें- इस सीट पर बेटे लड़े चुनाव, 39 साल पहले इनके पिता के बीच भी हुआ था मुकाबला, जानें कौन जीता

Comments
English summary
These four parties won 100 percent seats in Lok Sabha elections 2019 which they fought.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X