Covid-19: तमिलनाडु में अब फुल कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे थिएटर्स, इन प्रतिबंधों से भी मिला छुटकारा
चेन्नई, 23 अक्टूबर। कोरोना वायरस के मामलों में कमी के साथ ही अब कई राज्यों में गतिविधियां समान्य हो गई हैं। इस बीच कई प्रदेश ऐसे भी हैं जो कोरोना से राहत के बीच धीरे-धीरे गतिविधियों में छूट दे रहे हैं। शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिनेमा घरों और थिएटर्स को 100 फीसदी की क्षमता के साथ चलाने की अनूमति दे दी है। हालांकि त्योहारों और राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में 1 नवंबर से और 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाते हुए शनिवार को कुछ नियमों में ढील देने की घोषणा की। कुछ नियमों में छूट तत्काल प्रभाव से दी गई है वहीं, कई 1 नवंबर से लागूं होंगे। तत्काल प्रभाव से जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अब दुकानों, रेस्टोरेंट और बेकरी स्टोर किसी भी समय खुल और बंद हो सकते हैं। इसके साथ ही सभी स्टेडियमों में कॉन्टैक्ट और नॉन कॉन्टैक्ट दोनों तरह के खेलों की अनुमति होगी। चिकित्सा सम्बन्धी जरूरतों के लिए स्विमिंग पूल का उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक महीने के बाद कोरोना के नए मरीजों की संख्या सबसे अधिक, किसी मरीज की संक्रमण से नहीं हुई मौत
1 नवंबर से मिलने वाली ढील
- सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक रोटेशन के आधार पर क्लास की अनुमति दी जाएगी।
- थिएटर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ काम कर सकते हैं।
- सभी इनडोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति है। प्राइवेट शराब बार पहले की तरह खोले जा सकते हैं।
- सार्वजनिक परिवहन (साधारण और वातानुकूलित बसों) को 100 प्रतिशत सीट के साथ यात्रियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, केरल जाने वाली बसों पर यह लागू नहीं होगा।
- सभी फिल्म की शूटिंग पर्याप्त संख्या में वर्कर्स के साथ हो सकती है। शूटिंग में लगे सभी लोगों का टीकाकरण होना आवश्यक होगा।
- अन्ना प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, एसआईआरडी, भवानीसागर अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान और अन्य सरकारी प्रशिक्षण संस्थान और केंद्र 100 प्रतिशत ट्रेनी के साथ काम कर सकते हैं।