क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक देखने आएगी कोफी अन्नान की टीम, बान की-मून भी होंगे शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के घर धरने पर बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूनाइटेड किंगडम से एक अच्छी खबर आई है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और द एल्डर्स के चेयरमैन कोफी अन्नान ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे उनकी टीम के साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए आ रहे हैं। उनके साथ पूर्व यूएन सेक्रेटरी बान की-मून भी रहेंगे। द एल्डर्स एक इंडिपेंडेंट ऑर्गनाइजेशन है, जिसकी स्थापना नेल्सन मंडेला ने की थी।

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक देखने आएगी कोफी अन्नान की टीम

अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए ट्वीट कर इस खबर को शेयर किया है। कोफी अन्नान ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वे अपनी टीम के साथ मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए 5 से 8 सितंबर के बीच दिल्ली में रहेंगे। अन्नान ने लेटर में लिखा, 'पिछले साल मैंने आपको यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) और आपके प्रशासन में लागू स्वास्थ्य सुधारों के बारे में लिखा था, जिसमें आपके मोहल्ला क्लीनिक कार्यक्रम के माध्यम से निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान शामिल था। आपने द एल्डर की टीम को स्टड़ी के लिए आमंत्रित किया था। जुलाई के दूसरे सप्ताह में द एल्डर्स सचिवालय की एक योजना टीम दिल्ली आएगी। कृपया इसे स्वीकार करे।'

अरविंद केजरीवाल ने कोफी अन्नान के लेटर को ट्वीट कर कहा कि यह हम सभी दिल्ली वालों के लिए यह गर्व की बात है और इसी वजह से विरोधी हमें रोकना चाहते हैं। बता दें कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की स्टड़ी कर कोफी अन्नान टीम भी हेल्थ सेक्टर में इस क्रांतिकारी बदलाव को अन्य देशों में लागू करने के बारे में विचार कर सकती है।

दिल्ली के सीएम अपने तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल के आवास में पिछले करीब एक सप्ताह से धरणे पर बैठे हैं। केजरीवाल का आरोप है कि फरवरी से ही दिल्ली में आईएएस ऑफिसर सीएम की कोई बात नहीं सुन रहे हैं। केजरीवाल के अनुसार, वे सिर्फ ऑफिस आते हैं और फाइल्स निपटा कर चले जाते हैं। दिल्ली सरकार की मानें तो दिल्ली में पिछले चार माह से एक भी नया मोहल्ला क्लीनिक नहीं बन पाया है और ना ही नर्सों पर डॉक्टरों की भर्ती हुई है। ममता बनर्जी ने दिल्ली में इसे संवैधानिक संकट बताया है।

Comments
English summary
The Elders team to visit Mohalla Clinic in Delhi, Kofi Annan writes letter to CM Arvind Kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X