क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खुदा का शुक्र है कि बीजेपी ने गायों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है खुदा का शुक्र है कि गाय को वोट देने का अधिकार नहीं है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ सरकार बनी चुकी महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी राज्यपाल सत्यापाल मलिक और बीजेपी पर चुटकी ले चुकी हैं। मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि कश्मीर समाधान के लिए वह किसी भी पार्टी के साथ हाथ मिला सकती हैं।

खुदा का शुक्र है गायों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया

कश्मीर विवाद सुलझाने के लिए कई बार वकालत कर चुकी मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार से बात करने के लिए यही सबसे अच्छा वक्त है। मुफ्ती ने कहा कि अगर किसी देश की तरफ से बातचीत की पहल होती है तो बहुत फायदा हो सकता है। मुफ्ती ने कहा कि अगर इमरान खान पाकिस्तान आर्मी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए यही सबसे अच्छा वक्त है।

नई दिल्ली में न्यूज चैनल इंडिया टूडे के 'एजेंडा आज तक' प्रोग्राम में जम्मू कश्मीर की पूर्वी सीएम मुफ्ती ने कहा कि जो भी पार्टी कश्मीर विवाद सुलझाएगी पीडीपी उनके साथ हाथ मिलाने में बिल्कुल भी हिचकेगी नहीं। मुफ्ती ने कहा कि अगर बीजेपी के साथ पीडीपी हाथ मिला सकती है, तो कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए हम किसी के साथ जा सकते हैं।

प्रोग्राम में मुफ्ती से जब पूछा गया कि घाटी में बीजेपी के साथ गठबंधन कर उन्होंने क्या सबक सीखा, तो उन्होंने कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) मुझे कुछ नहीं सिखाया है। मैं अपने स्तर पर (निर्णय लेने में) खड़ी रही। हमने कश्मीर के लोगों के लिए गठबंधन किया था, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया।'

मुफ्ती ने साथ में यह भी कहा कि वाजपेयी और आज की मोदी सरकार में भी बहुत फर्क है। मुफ्ती के अनुसार, वाजपेयी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे एक राजनीतिज्ञ थें। लेकिन आज की एनडीए सरकार सिर्फ चुनाव जीतने पर फोकस करती है। इसी बात पर मुफ्ती ने कहा कि शुक्र है उन्होंने (बीजेपी) गायों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया।

Comments
English summary
'Thank God, cows not given voting rights': Mehbooba Mufti jibes at BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X