क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में राहुल गांधी के 33000 करोड़ रुपए के अनुदान के आरोप की खुद टाटा ने खोली पोल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के चुनाव प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर लगातार तीखे हमले बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने गुजरात में टाटा नैनो प्रोजेक्ट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था और मेक इंडिया मर गया तक कह डाला था। लेकिन अब इस मामले पर खुद टाटा मोटर्स कंपनी ने आगे आकर राहुल गांधी पर पलटवार किया है। टाटा मोटर्स ने राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि हमें सिर्फ 584.8 करोड़ रुपए मिले हैं वह भी बतौर लोन, हमे पैसा अनुदान के रूप में नहीं मिला है।

लगातार राहुल ने साधा निशाना

लगातार राहुल ने साधा निशाना

राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि जनता के मेहनत की कमाई को टाटा को दान में दे दिया गया, टाटा को 33000 करोड़ रुपए दिया गया, लेकिन अब वह बंद होने की कगार पर है, मेक इन इंडिया मर रहा है। राहुल गांधी के इस हमले को लेकर गुजरात में कांग्रेस लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है, खुद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि जितना पैसा गुजरात सरकार ने नैनो प्रोजेक्ट के लिए दिया है, उतना ही पैसा हमने यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा के लिए दिया था, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला था।

टाटा ने आरोपों को खारिज किया

टाटा ने आरोपों को खारिज किया

राहुल के आरोपों पर टाटा मोटर्स की ओर से एक बयान जारी करके इसका खंडन किया गया है, इसमे कहा गया है कि गुजरात सरकार ने जिस तरह का निवेश करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया, उसी के चलते हमने सानंद में उत्पादन ईकाई को लगाया था, हमारा लक्ष्य था कि हम इस लंबे समय तक के लिए चलाएंगे और इसे एक बड़ मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर स्थापित करेंगे, जिसके कि राज्य की आर्थिक स्थिति में भी और सुधार हो सके और देश के लिए यह बड़ा प्रोजेक्ट साबित हो।

हमने बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दी

हमने बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दी

टाटा मोटर्स ने कहा कि हमने कुल 584.8 करोड़ रुपए बतौर लोन के राज्य सरकार से लिए थे और अभी भी इसका भुगतान वापस किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की विशालता और क्षमता को देखते हुए गुजरात सरकार ने टाटा मोटर्स को यह पैकेज बतौर लोन दिया था, जिसका राज्य सरकार के साथ किए गए करार के तहत वापस भुगतान किया जाना है। टाटा मोटर्स को जो लोन दिया गया है वह कंपनी की ओर से दिए गए टैक्स से दिया गया है। टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि सानंद प्रोजेक्ट की वजह से काफी रोजगार पैदा हुआ है और हम ऑटो सेक्टर में लोगों को नौकरी देने में देश में गुजरात सबसे आगे है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी: मेरा परिवार शिव भक्त है, हम धर्म पर दलाली नहीं करते

English summary
Tata Motors exposes Rahul Gandhi over the allegation of 33000 grant from Gujarat government to NAno Sanand Project. Tata motors says we got loan not grant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X