क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cab Rules Changed: अब कैब वाले ने कैंसल की राइड तो देना होगा 500 तक जुर्माना, इस राज्य में बदले ट्रैफिक नियम

Cab Rules Changed: अब कैब वाले ने कैंसल की राइड तो देना होगा 500 तक जुर्माना, इस राज्य में बदले ट्रैफिक नियम

Google Oneindia News

Cab Rules Changed: कैब या ऑटो बुक करने के बाद सबसे बुरी चीज जो होती है वो ये कि आपकी राइड कैसिंल कर दी जाए। लेकिन अब तमिलनाडु के यात्रियों को इससे राहत मिल सकती है। अब तमिलनाडु के यात्री कैब-टैक्सी की राइड कैंसिल होने पर परिवहन विभाग के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तमिलनाडु सरकार के संशोधित स्पॉट फाइन के मुताबिक कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी अगर राइड कैंसिल करता हो तो 50 रुपये से 500 तक का जुर्माना भरना होगा। अगर ड्राइवर राइड कैंसिल कर देता है तो राज्य परिवहन विभाग के पास भी आप शिकायत दर्ज भी करवा सकते है। ये निमय 28 अक्टूबर से यानी आज से लागू हो गया है।

Cab Rules Changed

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी लंबे वक्त से सरकार इस नियम को लागू करने पर विचार कर रही थी। काफी लंबे वक्त से यात्री इस बात को लेकर शिकायत कर रहे थे कि लास्ट मिनट पर कैब राइड कैसिंल कर देते हैं।

राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 178 (3) (बी) के तहत जुर्माने में संशोधन किया है। टैक्सी (कैब) चालकों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ऑटो-रिक्शा और बाइक चालकों पर 50 रुपये का जुर्माना लगेगा। परिवहन विभाग के इस कदम का यात्रियों ने स्वागत किया है।

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भी लगेगा फाइन

-अगर कोई गाड़ी आपातकालीन वाहनों, जैसे एम्बुलेंस-पुलिस वैन लिए रास्ता (पास) नहीं देती है तो उन्हें 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
-बाइक चलाते वक्त मोबाइल, टैब, म्यूजिक प्लेयर इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का फाइन देना होगा। अगर फाइन के बाद भी यात्री दोबारा ऐसी हरकत करते हैं तो दूसरी बार जुर्माने की राशि 10 गुना यानी 10,000 रुपये हो जाएगी।
- बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपये फाइन होगा।
-सिग्नल जंपिंग पर पहली बार 1,000 रुपये और दूसरी बार में 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

ये भी पढ़ें- '5 मिनट का समय था आपका, साढ़े 8 मिनट बोल लिए...', लंबे भाषण पर अमित शाह ने अनिल विज को बीच में ही रोकाये भी पढ़ें- '5 मिनट का समय था आपका, साढ़े 8 मिनट बोल लिए...', लंबे भाषण पर अमित शाह ने अनिल विज को बीच में ही रोका

English summary
Tamil Nadu revises spot fines Cabs autos to pay up to Rs500 for refusing ride
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X