क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी ने लिखी भावुक बात, वसुंधरा राजे बोलीं- सदैव जीवित रहेंगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 6 अगस्‍त। भाजपा की तेज तर्रार नेता जिनके भाषण के समय सदन में छा जा जाता था सन्‍नाटा उन्‍हीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की 6 अगस्‍त को पुण्यतिथि है। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्‍त 2019 में 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। स्‍वर्गीय सुषमा स्‍वाराज की पुण्‍यतिथि पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्‍हें याद करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की है।

pic

वसुंधरा राजे ने लिखा- आप सदा हिंदुस्‍तानी के दिलों में जिंदा रहेंगी
राजस्‍थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुषमा स्‍वाराज को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'सादगी और सरलता की मूरत 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। सुषमा जी ने आजीवन राष्ट्रोत्थान और जनसेवा के जो महत्त्वपूर्ण कार्य किए, उनकी बदौलत वे हर हिंदुस्तानी के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी।'

राजस्‍थान भाजपा ने लिखा ये ट्वीट

वहीं राजस्‍थान भाजपा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सुषमा स्‍वाराज को याद करते हुए लिखा- सौम्यता और सरलता की प्रतिमूर्ति व पद्मविभूषण से सम्मानित, पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

बेटी बांसुरी ने लिखी ये भावुक पोस्‍ट

सुषमा स्‍वराज की एडवोकेट बेटी बांसुरी स्वराज ने ट्वीट कर भावुक पोस्ट लिखा है. अपनी पोस्ट में बांसुरी ने कहा है कि मां आज भी मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बहती हैं।

यूपी सीएम योगी ने भी किया याद

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुषमा स्‍वाराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा, 'ओजस्वी वक्ता, सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण से सम्मानित भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित और जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।'

एमपी सीएम शिवराज ने लिखी ये पोस्‍ट
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्‍वराज को याद करते हुए ट्वीट में लिखा- राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए जीवन की अंतिम सांस तक कार्य करने वाली, आदरणीय बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में नमन करता हूं।

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने लिखा

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने लिखा- दीदी, आपके मंगल विचारों की पुण्य ज्योत सदैव जनसेवा के पथ को आलोकित कर राष्ट्र व समाज सेवा के लिए हमें प्रेरित करती रहेगी।

सुषमा स्‍वराज हरियाणा सरकार में जब सबसे युवा मंत्री बनी थीं

बता दें ओजस्‍वी वाणी की धनी सुषमा स्‍वराज हरियाणा सरकार में जब सबसे युवा मंत्री बनी थीं। सुषमा स्‍वाराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और बीजेपी की पहली महिला प्रवक्ता बन कर देश की राजनीति में महिलाओं का परचम लहराया था। वर्ष1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रहते हुए कई महत्‍पवूर्प फैसले लिए। इसके बाद साल 1998 में जब भाजपा की फिर सरकार बनी तो वो कैबिनेट मंत्री बनीं। सात बार संसद की सदस्य और तीन बार विधानसभा की सदस्य रहीं सुषमा स्‍वराज साल 2009 से 2014 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने प्रभावी भूमिका निभाई। विदेश मंत्री की कुर्सी संभालते हुए देश ही नहीं विदेश तक में अपने फैसलों और वक्‍तव्‍यों से अपना डंका बजाया। लंबी बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। उनकी मौत भाजपा के लिए बड़ा झटका था।

English summary
Sushma Swaraj's rememberance anniversary, daughter Flute wrote an emotional talk, Vasundhara Raje said - will live forever
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X