क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: क्या थी वो गलती जिसके लिए सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर मांगी माफी?

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने जो बयान दिया था, उसके लिए उन्‍होंने अब माफी मांगी है। आपको बता दें कि सुषमा स्‍वराज ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर के अपने हालिया दौरे पर लाखों 'भारतीयों' को संबोधित किया। इस बात को लेकर नेपाल के एक सांसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स द्वारा जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि जनकपुर में पीएम ने नेपाली लोगों को संबोधित किया था न कि भारतीयों को तो सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर माफी मांगी।

VIDEO: क्या थी वो गलती जिसके लिए सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर मांगी माफी?

सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया 'यह मेरी तरफ से हुई गलती थी। मैं पूरी गंभीरता से इसके लिए माफी मांगती हूं।' आपको बता दें कि सुषमा ने मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने बड़े स्तर पर भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया। सुषमा स्वराज ने कहा था कि नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर से नेपाल के जनकपुर तक लाखों भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश की है। जिसपर नेपाल कांग्रेस के नेता गगन थापा ने सुषमा स्वराज की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नेपाल की संप्रभुता को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी नेपाल दौरे पर गए थे। पीएम ने वहां मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर का भी दौरा किया था। यहां पर पीएम के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पीएम ने नागरिक अभिनंदन समारोह में जनकपुर में भारत और नेपाल के संबंधों को युगों पुराना बताया था। उन्होंने कहा था कि नेपाल के बिना भारत के धाम भी अधूरे हैं और राम भी। दोनों देशों की दोस्ती किसी रणनीति या कूटनीति की मोहताज नहीं है।

Comments
English summary
External Affairs Minister Sushma Swaraj tweeted an apology yesterday for saying that Prime Minister Narendra Modi addressed lakhs of Indians in Nepal on his visit to the neighbouring country recently.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X