क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या, शरीर पर थे चोट के निशान', पोस्टमार्टम करने वाले शख्स का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर लगभग 2 साल बाद पोस्टमार्टम करने वाले शख्स ने बड़ा बयान दिया है। शख्स ने कहा कि सुशांत की हत्या की गई थी।

Google Oneindia News

sushant singh rajpoot

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 2020 में अपने बांद्रा स्थित घर में रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी मौत फंदे से लटकने के दौरान सांस रुक जाने की वजह से हुई थी। अब इसके दो साल बाद मुंबई स्थित कूपर अस्पताल के मुर्दाघर के सेवक रूपकुमार शाह का बड़ा बयान आया है। जिससे सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर एक फिर बहस छिड़ सकती है।

दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए रूपकुमार शाह ने कहा कि 14-15 तारीख को मैं ड्यूटी पर था। इस दौरान एक डेडबॉडी आई थी। वीआईपी की डेटबॉडी थी इसलिए साथ में बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी। तो हमने सोचा कि होगा कोई वीआईपी। सुशांत की डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करने का नंबर रात 11-12 बजे आया। उसके बाद हमने देखा कि ये तो सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है।

इसके बाद मैंने कपड़ा-वपड़ा खोला तो कुछ अलग तरह का दिखा। हालांकि, इस दौरान हमारे बीच अन्य डॉक्टरों के साथ चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि नहीं यह सुसाइड का मामला है। इस पर मैंने कहा कि नहीं सर ये अलग तरह का मामला है। मुझे सुसाइड नहीं लग रहा है। रूपकुमार शाह ने कहा कि मुझे 28 साल का पोस्टमार्टम करने का अनुभव है तो मैं डेडबॉडी देख कर समझ जाता हूं।

Recommended Video

Sushant Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल पूरे | वनइंडिया हिंदी | *News

वहीं, इसके बाद मैं अपने सीनियर के पास गया तो उन्होंने मेरे को इग्नोर किया और कहा कि चलो हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपको कैसे लगा है कि सुशांत सिंह राजपूत का मामला सुसाइड नहीं है? इस पर रूपकुमार ने कहा कि जब मैंने बॉडी देखी तो गले पर कुछ अलग तरह का निशान था। क्योंकि फांसी पर लटकने का निशान कुछ अलग तरह का होता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच कर रही थी। जिसके बाद इसमें ड्रग्स एंगल का भी मामले सामने आया था और केस को नॉर्कोटिक्स डिपार्टमेंट को ट्रांसफर कर दिया गया था। मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। रिया पर आरोप लगा था कि वह ड्रग्स के लिए सुशांत को प्रताड़ित भी करतीं थीं।

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: 'देवीशा ने वही किया जो मैं चाहता था...' सूर्यकुमार ने खोला 360 डिग्री तकनीक का राज

Comments
English summary
Sushant Singh Rajput was murdered many injury marks on body says Roopkumar Mortuary Servant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X