क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीधन्या IAS बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की, राहुल गांधी ने दी बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग 2018 ( UPSC Civil Services Result 2018) के फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शुक्रवार को UPSC ने केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के नतीजे घोषित किए थे। UPSC में इस बार कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, वायनाड की श्रीधन्या सुरेश (Sreedhanya Suresh) यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बन गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीधन्या को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।

राहुल गांधी ने वायनाड की श्रीधन्या को दी बधाई

राहुल गांधी ने वायनाड की श्रीधन्या को दी बधाई

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'वायनाड की श्रीधन्या सुरेश, केरल की पहली आदिवासी लड़की हैं जिनको सिविल सेवा के लिए चुना गया है। श्रीधन्या की कड़े परिश्रम और समर्पण ने उनके सपने को सच करने में मदद की। श्रीधन्या और उनके परिवार को मैं बधाई देता हूं और उनकी शानदार सफलता की कामना करता हूं।' राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉपये भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

UPSC परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनीं श्रीधन्या

केरल के वायनाड जिले की रहने वाली 22 साल की श्रीधन्या सुरेश ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410 वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वाले अन्य केरलवासियों में आर श्रीलक्ष्मी (29वां रैंक), रंजना मैरी वर्गीस (49 वां रैंक) और अर्जुन मोहन (66वां) शामिल हैं। श्रीधन्या सुरेश की इस सफलता पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी उनको बधाई दी है। केरल के सीएम ने अन्य परीक्षार्थियों को भी बधाई दी।

कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

संघ लोकसेवा आयोग 2018 की फाइनल परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर अक्षत जैन रहे। वहीं, जुनैद अहमद तीसरे नंबर पर रहे। इस परीक्षा के लिए में इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें सामान्य कैटेगरी के 361, ओबीसी(OBC) के 209, एससी (SC) के 128 और एसटी (ST) के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।

Comments
English summary
Sreedhanya, first tribal woman from Wayanad clears upsc, rahul gandhi wishes her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X