सोना मोहापात्रा ने गाया अमीर खुसरो का गाना, अश्लील बताते हुए मिला धमकी भरा नोटिस

मुंबई। अमीर खुसरो का एक गाना गाने के लिए सिंगर सोना मोहापात्रा को धमकियां मिल रही हैं। सोना ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें एक गाना गाने के लिए धमकी भरा मेल किया है। सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से तोरी सूरत गाना रिलीज किया है। मोहब्बत से भरा ये सूफी गाना अमरी खुसरो ने अपने प्रिय निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था।

सोना मोहापात्रा को मिला धमकी भरा नोटिस
सोना मोहापात्रा ने सोमवार को ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग कर के बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोना ने लिखा, 'मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन से धमकी भरा नोटिस मिला है जिसमें मुझे अपना म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत हर जगह से हटाने के लिए कहा गया है। उनका कहना है कि वो वीडियो अश्लील है, इससे संप्रादायिक तनाव भड़क जाएगा।'

सोना के कपड़ों को फाउंडेशन ने बताया अश्लील
सोना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें नियमित अपराधी कहा और बोला कि उनका पांच साल पुराना वीडियो 'पिया से नैना' भी इस्लाम का अपमान करता है क्योंकि उन्हें बदन को दिखाते हुए कपड़े पहने हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन शांत और भाईचारे की बात करता है लेकिन बहनचारे की बात कौन करेगा? सोना ने मुंबई पुलिस से पूछा कि वो किसे इस बात की शिकायत करें।

जावेद अख्तर ने की निंदा
सोना को मदारिया सूफी फाउंडेशन से मिली धमकी पर जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। जावेद अख्तर ने ट्वीच कर लिखा, 'मैं उन प्रतिकूल और प्रतिक्रियात्मक संगठनों की निंदा करता हूं जो अमीर खुसरो के गीत का वीडियो बनाने के लिए सोना महापात्रा को धमकी दे रहे हैं। इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय के हैं। वह आपकी संपत्ति नहीं है।'
In strongest possible words I condemn those regressive and reactionary organisations who are threatening Sona Mahapatra for making a music video of a Amir Khusrau ‘ Geet . These mullas should know that Amir Khusrau belongs to every Indian . He is not your property .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 1, 2018
ये भी पढ़ें: क्या प्रिंयका चोपड़ा ने कर ली चोरी-छिपे शादी? तस्वीर में दिखा मंगलसूत्र तो उठ रहे सवाल!
अधिक महाराष्ट्र समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!