क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट ने पेरेंट्स का केस सुलझाया तो बच्चे ने जजों का कार्ड देकर किया भावुक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने जब शनिवार को एक 7 साल पुराने तलाक के केस को निपटाया, तो खुशी से 10 वर्ष के बेटे ने सभी जजों को अपने हाथ से लिखे कार्ड देकर आभार व्यक्त किया। छोटे बच्चे की इस कोशिश की सभी ने प्रशंसा तो की ही, लेकिन पूरे अदालत परिसर को भी भावुक कर दिया। अपने पेरेंट्स के बीच लंबे समय से चल रही रिश्तों में तनाव को सुलझाने के बाद बच्चे ने कोर्ट को अनोखे ढंग से शुक्रिया अदा कर संवेदनशीलता का नायाब उदाहरण पेश किया।

जजों ने पेरेंट्स का केस सुलझाया तो बच्चे ने यूं किया भावुक

सुप्रीम कोर्ट बेंच के जज जस्टिस कुरियन जोसेफ और एम शांतानागौदार ने खुशी से उस बच्चे का भावुक कार्ड को एक तोहफे के रूप में स्वीकार किया। दरअसल यह मामला चंडीगढ़ का है, जहां एक दंपती के बीच 2011 से रिश्तों में तनाव चल रहा था और दोनों ही एक दूसरे से पिछले सात साल से अलग रह रहे थे। 1997 में शादी करने के बाद उनको एक 20 साल की बेटी और एक बेटा है।

इससे पहले यह केस पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की जज जस्टिस लीसा गिल और वकील मीनाक्षी अरोड़ा की कोशिशों को सुप्रीम कोर्ट ने सराहना की, जिन्होंने दोनों दंपती के बीच सुलह कराने के लिए अथक प्रयास किया था। हालांकि कोर्ट की कोशिशों के बाद भी दोनों दंपती साथ आने को राजी नहीं हुए, लेकिन दोनों पक्ष आपसी सहमति और सम्मानजनक तरीके से अलग होने के लिए तैयार हो गए।

सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने कहा कि पारिवारिक न्यायालयों को यह एहसास होना चाहिए कि परिवार के न्यायालय अधिनियम 1984 की धारा 9 ने वैवाहिक विवादों को तय करने के लिए उन्हें न केवल निर्देश दिया है, बल्कि उन पर एक कर्तव्य बनता है कि वे इस प्रकार के वैवाहिक मामलों को सुलझाने की कोशिश करें।

English summary
Son gives emcards to judges after Supreme Court settles couple 7 years old tousle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X