क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्‍य प्रदेश: बेटे ने काट दिया पिता का चालान, उतरवा दी शीशे पर ब्‍लैक फिल्म

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले में पुलिसकर्मी अखिल सिंह ने अपने ही पिता का चालान काटकर ईमानदारी का मिसाल पेश की है। अखिल सिह के पिता का नाम आरबी सिंह है, वह बहोरीबंद तहसील में एसडीओ के पद कार्यरत हैं। वह परिवार के सदस्‍यों से मिलने के लिए उमरिया आए थे। इसी दौरान उनके पुत्र अखिल सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। उन्‍होंने देखा कि पिता की कार के शीशों पर ब्‍लैक फिल्म लगी है। उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो पिता आरबी सिंह ने बेटे को देखा और वह मुस्‍कुराए, लेकिन अखिल अपने साथी पुलिसकर्मियों से कहा कि कानून अपना करे। बेटे की बात सुनकर पिता ने ब्‍लैक फिल्म निकलवाई और जुर्माना भी भरा।

इस कानून के तहत उतरवाई गई गाड़ी के शीशों पर लगी काली फिल्म

इस कानून के तहत उतरवाई गई गाड़ी के शीशों पर लगी काली फिल्म

मोटर वाहन नियम 1989 के मुताबिक शीशों पर काली या किसी और रंग की फिल्म लगाई तो जा सकती है, लेकिन विजिबिलिटी-दृश्यता 50% से कम नहीं होनी चाहिए। सामने और पीछे वाले शीशों की दृश्यता 70 फीसदी होनी चाहिए।

यूपी से भी आई प्रेरणा देने वाली एक तस्‍वीर

यूपी से भी आई प्रेरणा देने वाली एक तस्‍वीर

हाल में एक तस्‍वीर यूपी के झांसी से आई थी, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी बच्‍चे को टेबल पर रखकर काम करती दिख रही हैं। कोतवाली थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल 'मां और पुलिस' दोनों का फर्ज एक साथ निभा रही हैं। उनकी यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। महिला कांस्टेबल की इस तस्‍वीर को आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि महिला कांस्टेबल, जिनका नाम अर्चना है, वह कोतवाली में ड्यूटी कर रही हैं और वहीं डेस्क पर उन्‍होंने अपने बच्चे को लिटाया हुआ है। बच्चे के बराबर में ही उसकी दूध की बोतल रखी है। बच्चा गहरी नींद में सोया हुआ है और महिला कांस्टेबल अर्चना रजिस्टर लेकर अपना काम निपटा रही हैं।

तेलंगाना के पुलिसकर्मी ने भी पेश मानवता की मिसाल

तेलंगाना के पुलिसकर्मी ने भी पेश मानवता की मिसाल

कुछ दिनों पहले तेलंगाना की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी बच्‍चे को गोद में लेकर खिलाता दिख रहा है। इस तस्‍वीर को तेलंगाना की आईपीएस अधिकारी रेमा राजेश्‍वरी ने ट्वीट किया। मामला कुछ इस प्रकार है कि कॉन्‍सटेबल मुजीब उर रहमान एक परीक्षा केंद्र के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। महिला अंदर एग्‍जाम दे रही थीं और उनकी बच्‍ची बाहर रो रही थी। कॉन्‍सटेबल ने बच्‍ची को रोते देखा तो वह उसके साथ खेलने लगे।

Comments
English summary
son cuts challan of his own father in madhya pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X