क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पायलट खेमे के विधायकों से पूछताछ के लिए मानेसर पहुंची एसओजी टीम, होटल की सुरक्षा बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम हरियाणा के मानेसर स्थित रिसॉर्ट पर पहुंच गई है। मानेसर के रिजॉर्ट में पायलट खेमे के विधायक ठहरे हुए हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार गिराने को लेकर वायरल कथित ऑडियो क्लिप से जुड़े मामले में इन विधायकों से पूछताछ के लिए टीम यहां पहुंची है। एक तरफ राजस्थान पुलिस की टीम यहां पहुंच गई है तो दूसरी और होटल के बाहर हरियाणा पुलिस का भी जमावड़ा है। ऐसे में एक हाई वोल्टेज ड्रामे की स्थिति यहां बनती दिख रही है।

मानेसर पहुंची एसओजी, SOG team in manesar, Rajasthan, Manesar, Haryana, Congress, sachin pilot, सचिन पायलट, मानेसर, हरियाणा, राजस्थान

राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रही सियासी रस्साकशी के बीच एक ऑडियो क्लिप सामने आई है। वहीं गहलोत खेमे की ओर से गुरुवार को 3 ऑडियो क्लिप जारी किए गए हैं। कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप में बात कर रहे लोगों पर सरकार गिराने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा समेत गजेन्द्र सिंह और संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने तीन लोगों के खिलाफ एसओजी में मामला दर्ज कराया है। एसओजी इस मामले की जांच कर रही है और इसी को लेकर एसओजी टीम हरियाणा पहुंची है।

सरकार से बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके गुट के 18 विधायक मानेसर के रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। एसओजी के पहुंचने से पहले ही रिजॉर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। होटल के बाहर ही बैरिकेट्स लगाए गए हैं।

राजस्थान में पिछले एक हफ्ते से सियासी ड्रामा जारी है। इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पायलट और 18 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस थमा दिया। साथ ही उनसे तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था। जिस पर पायलट खेमे ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आज मामले की सुनवाई हुई है। कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को आदेश दिया है कि मंगलवार शाम 5.30 बजे तक वो विधायकों की योग्यता रद्द करने संबंधित मामले पर कोई फैसला न लें।

कौन हैं भंवरलाल शर्मा : सरपंच से बने 7 बार विधायक, अब गहलोत सरकार गिराने के आरोप में निलंबित

English summary
SOG team of Rajasthan Police arrives at resort in Manesar Haryana where Congress MLAs are staying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X