क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्फ की चादर से ढकीं जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। इसके बाद दोनों के उच्च पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। इससे जहां मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ, तो वहीं दूसरी ओर सीजन की पहली बर्फबारी देख सैलानियों के चेहरे खिल गए। प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदार धाम में भी मंदिर के आसपास बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आ रही है।

Snowfall

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई। जिस वजह से ऊंची चोटियों के साथ ही निचले इलाके भी बर्फ से ढक गए हैं। वहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे, जिन्होंने मौसम का पूरा लुत्फ उठाया। इसके अलावा कठुआ और छत्तरगलां में भी बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू में पूरे दिन बादल छाए रहे। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी यही हाल रहा।

बर्फ

उत्तराखंड में ऐसा रहा मौसम
देवभूमि उत्तराखंड में भी मौसम सोमवार को मेहरबान रहा, जहां ऊंचे स्थानों पर जोरदार बर्फबारी हुई। शाम तक मिले अपडेट के मुताबिक केदारनाथ धाम में एक फीट से ज्यादा बर्फ जमा हो गई है। इसके अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, बद्रीनाथ में भी सफेद चादर बिछ गई। कई इलाकों में देर रात तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद यूपी के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

पहली बार बर्फ के रनवे पर उतरा यात्रियों से खचाखच भरा विमान, अंटार्कटिका से आया ऐतिहासिक Videoपहली बार बर्फ के रनवे पर उतरा यात्रियों से खचाखच भरा विमान, अंटार्कटिका से आया ऐतिहासिक Video

बर्फ

हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी यही हाल रहा, जहां कई मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला, फरी, फागू, नारकंडा खड़ापत्थर और खिड़की समेत कई जगहों पर बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिल गए। प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए सभी से ऐहतियात बरतने की अपील की है।

Comments
English summary
snowfall in Jammu and Kashmir, Uttarakhand hilly areas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X