क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Young Artiste of the Year: फिलाने में हुआ विजेताओं का ऐलान, यहां देखें लिस्ट

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 06 सितंबर: कई दिनों से चल रहे एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट प्रतियोगिता का फिनाले 4 सितंबर को हुआ। कोरोना महामारी की वजह से इसे वर्चुअल ही रखा गया था। इस दौरान पहले सीजन के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें गिटार फॉर इंस्ट्रुमेंटल से तमिश पुलप्पादी, इंडियन वोकल फॉर वोकल से अक्षिता सिंह चौहान, डांस के लिए भरतनाट्यम से जानकी डीवी ने जीत हासिल की। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। साथ ही विजेताओं को एक लाख का पुरस्कार भी दिया गया।

live

कार्यक्रम में डॉ. एल सुब्रमण्यम, निकिता गांधी, एहसान नूरानी, ​​शाल्मली खोलगड़े, टेरेंस लुईस, शोवना नारायण और ब्लैक आइस क्रू जैसी मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं। साथ ही इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। वहीं जनता के वोटिंग प्लेटफॉर्म पर कुल 22 हजार वोट आए थे। जिसमें ड्रम्स केटेगरी में आत्मिक गुप्ता ने जीत हासिल की। उनको 50 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।

फिलाने में एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट 2020 की सह-संस्थापक कविता अय्यर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट ने भारत में कला में रूचि रखने वालों के लिए एक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है। ये मंच उनके सपनों को पूरा करने का एक जरिया है। देखा जाए तो सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं सभी कैटेगरी में नेशनल लेवल के विजेता की भी घोषणा की गई है, जिनको 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।

ये है नेशनल विनर की लिस्ट-

  • भरतनाट्यम: कर्नाटक के उडुपी से जानकी डीवी
  • बॉलीवुड: गुजरात के राजकोट से मानसी ध्रुव
  • कर्नाटक वायलिन: केरल के अलाप्पुझा से पीएस नरेंद्रन
  • कर्नाटक गायन: कर्नाटक के बेंगलुरु से श्याम कृष्ण सतीश
  • कंटेम्पररी: बंगाल के दार्जिलिंग से विशाल कुमार यादव
  • ड्रम: तमिलनाडु के चेन्नई से टीआर निखिल
  • बांसुरी: हरियाणा के फरीदाबाद से मोहन कृष्ण
  • गिटार: कर्नाटक के बेंगलुरु से तमिश पुलप्पादी
  • हिंदुस्तानी वोकल: बेंगलुरु से श्रेया वी मूर्ति
  • हिप हॉप: बिहार के पटना से अमन जायसवाल
  • इंडियन वोकल: मध्य प्रदेश के उज्जैन से अक्षिता सिंह चौहान
  • कथक: उज्जैन की अनन्या गौर
  • मृदंगम: आंध्र प्रदेश के कृष्णा नगर से केपीएस कार्तिकेय आदिनारायण शर्मा
  • ओडिसी: ओडिशा के राउरकेला से मेघना मिश्रा
  • पियानो/कीबोर्ड: कर्नाटक के हासन से सात्विक आर भारद्वाज
  • सितार/सरोद: कोलकाता से अरोन्या नंदन
  • तबला: दिल्ली से उजित उदय कुमार
  • पश्चिमी वायलिन: गोवा के मार्गो सालसेटे से एंथिया डायस
  • वेस्टर्न वोकल: मणिपुर के इंफाल से दाईसुंगलुंग कामेई

वहीं देश के करीब 12 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसमें 3 राउंड के बाद 100 फाइनलिस्ट को चुना गया। विजेताओं के अलावा भी बाकी फाइनलिस्टों को नकद पुरस्कार दिया गया है। जिसकी राशि 10 हजार रुपये थी।

आपको बता दें कि एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट 2020-21, एक राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता है, जिसे 2020 में शुरू किया गया था। इसके तहत युवाओं के 25 लाख के पुरस्कार और छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शास्त्रीय और समकालीन गायन, वाद्य और नृत्य के 20 अलग-अलग वर्ग शामिल थे। दिलचस्प बात ये है कि एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट ने हाल ही में यंग आर्टिस्ट कोर्स शुरू किया है, जो प्रदर्शन कला में गुणवत्ता केंद्रित एसआईएफएफ व्यापक पाठ्यक्रम पेश कर रहा है। वहीं प्रतिभागियों को लाइव क्लास के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यंग आर्टिस्ट के सलाहकार पैनल में माधवी मुद्गल, निकिता गांधी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के तत्कालीन एचओडी और डीन डॉ. एन राजम, डॉ. रुद्रपट्टनम त्यागराजन और उदय भावलकर जैसे वरिष्ठ लोग शामिल थे।

'गजब का है दिन...' सॉन्ग पर पवनदीप ने किया अरुणिता के साथ रोमांटिक डांस, यूजर बोले- शादी कब है?'गजब का है दिन...' सॉन्ग पर पवनदीप ने किया अरुणिता के साथ रोमांटिक डांस, यूजर बोले- शादी कब है?

Comments
English summary
SIFF Young Artiste announced first season winners
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X