क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवरात्र के चलते शिवसेना ने गुरुग्राम में 500 मीट की दुकानों को जबरन बंद कराया

शिवसेना ने अवैध मीट की दुकानों को कराया बंद, गुरुग्राम में दुकानों को बंद कराने के लिए प्रशासन को लिखा पत्र, नवरात्र के चलते दुकानों को बंद कराने की मांग, 50 फीसदी दुकानें बंद

Google Oneindia News

गुरुग्राम। नवरात्रि के दौरान अवैध मीट शॉप को बंद करने के लिए शिवसेना ने सड़क पर उतर आई है। गुरुग्राम में जो भी अवैध मीट की दुकानें हैं उन्हें शिवसेना ने बंद करा दिया है। शिवसेना के प्रवक्ता रितु राज ने कहा कि हमने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर यह मांग की है कि तमाम अवैध मीट की दुकानों को नवरात्र के मौके पर बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी दुकानों को पुराने गुरुग्राम में पहले से ही बंद थीं। लेकिन बावजूद इसके जो दुकानें खुली थीं उन्हें हमने बंद करा दिया है।

इसे भी पढ़ें- Navrari 2017: गुरूदेव ने नवरात्रि को कहा-उत्सव और दिव्यता की नौ रातें

500 दुकानों को बंद कराया गया

500 दुकानों को बंद कराया गया

शिवसेना ने गुरुवार को गुरुग्राम में 500 मीट की दुकानों को बंद करवा दिया है, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इन दुकानों को नवारात्र के चलते बंद कराया है। शिवेसना के प्रवक्ता रितु राज ने बताया कि हमने हर दुकानदार को एक नोटिस भेजा था, लेकिन इस बार हमने रेस्टोरेंट के मालिकों को नोटिस नहीं भेजा था, जिसमें केएफसी सहित अन्य फूट चेन शामिल हैं जोकि चिकन बेचते हैं। उन्होंने कहा कि जो दुकानों को खोलेगा और हमारी बात को नहीं मानेगा उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

इन जगहों पर बंद कराई गई दुकानें

इन जगहों पर बंद कराई गई दुकानें

शिवसेना ने मांसाहार बेचने वाले रेस्टोरेंट के मालिकों को भी नोटिस भेजा है, उन्हें कहा गया है कि नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। शिवसेना के कार्यकर्ता पालम विहार के पास इकट्ठा हुए और सूरत नगर, अशोक विहार, सेक्टर 5, सेक्टर 9, पटौदी चौक, जैकबपुरा, सदर बाजार, खांदसा अनाज मंडी, बस स्टॉप, डीएलएफ एरिया, सोहना, सेक्टर 14 में मीट की दुकानों को बंद करा दिया। रितु राज ने कहा कि हमने गुरुग्राम के डीसीपी विनय प्रताप को एक मेमोरेंडम भेजा था कि अगले नौ दिनों के लिए मीट की दुकानों को बंद करा दिया जाए, लेकिन जिला प्रशासन ने दुकानदारों को इस बाबत किसी भी तरह का निर्देष जारी नहीं किया।

कार्रवाई की जाएगी

कार्रवाई की जाएगी

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले को देख रहे हैं, किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर शिवसेना के सैनिकों द्वारा दुकानों को जबरन बंद कराया गया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हम इस मामले में लोगों की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं।

Comments
English summary
Shivsena made to shuts the illegal meat shops in Gurugram. Writes to administration to close other shops too.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X