क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंद्रबाबू नायडू के धरने में शामिल हुई शिवसेना, भाजपा को लेकर दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के धरने में शामिल हुए थे जिसपर बीजेपी ने सवाल उठाए थे। वहीं, अब शिवसेना ने इसपर अपनी सफाई दी है। साथ ही शिवसेना ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। मुखपत्र 'सामना' में छपे संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि चार सालों तक जम्मू-कश्मीर में साथ रहने के बाद भी पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूट गया, हमें टीडीपी और पीडीपी में फर्क मालूम है।

'बीजेपी ने पीडीपी से हाथ मिलाया था'

'बीजेपी ने पीडीपी से हाथ मिलाया था'

सामना में लिखा गया, 'बीजेपी ने पीडीपी से हाथ मिलाया, ये जानते हुए भी कि एक पीडीपी सांसद ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का गठन करने वाले अलगाववादी मकबूल भट्ट और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का शव परिजनों को सौंपने की मांग की थी।, शिवसेना आज भी अपने हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम है और इसीलिए पार्टी एआईएमआईएम लीडर और पीडीपी के खिलाफ है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर, 'दीदी यहां खुलकर मुस्कुराइए, आप लोकतंत्र में हैं' ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर, 'दीदी यहां खुलकर मुस्कुराइए, आप लोकतंत्र में हैं'

शिवसेना का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला

शिवसेना का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला

शिवसेना ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है, 'भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है लेकिन पीडीपी के साथ गठबंधन के दौरान पीएम मोदी उनके साथ मंच साझा करते थे। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश से जो वादा किया था उसको नजरअंदाज किया है।, बीजेपी गठबंधन करती है और फिर तोड़ती है।'

नायडू के धरने में शामिल हुए थे संजय राउत

नायडू के धरने में शामिल हुए थे संजय राउत

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आंध्र भवन में धरने पर बैठ गए थे। उनके धरने को तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिला था। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला आदि नेता धरने में शामिल हुए थे। इसी धरने में शिवसेना सांसद संजय राउत भी पहुंचे थे और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: अवैध गिरफ्तारी की जांच के लिए आयोग बनाएगी सरकार, SC के दो पूर्व जज करेंगे अगुवाई ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: अवैध गिरफ्तारी की जांच के लिए आयोग बनाएगी सरकार, SC के दो पूर्व जज करेंगे अगुवाई

Comments
English summary
shiv sena clarifies on attending naidu protest, says BJP joined hands with PDP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X