'मिस्टर थरूर संसद महिलाओं के साथ सेल्फी के लिए नहीं है', ट्रोल हुए नेता तो TMC सांसद मिमी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली, 30 नवंबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर इन दिनों संसद से महिला सांसदों के साथ एक सेल्फी शेयर करने को लेकर जमकर ट्र्रोल किए जा रहे हैं। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार (29 नवंबर) को शशि थरूर ने महिला सांसदों के साथ एक सेल्फी अपने ट्विटर पर शेयर की। फोटो को शेयर कर थरूर ने लिखा, कौन कहता है कि लोकसभा "काम करने के लिए आकर्षक जगह" है। सांसद शशि थरूर के इस फोटो और लिखे गए कैप्शन को लेकर उनकी आलोचन हो रही है। कई राजनेताओं ने थरूर पर कटाक्ष किया है। लेकिन अब सेल्फी में दिख रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने थरूर का समर्थन किया है।

'मिस्टर थरूर संसद महिलाओं के साथ सेल्फी लेने के लिए नहीं है...'
कई नेताओं और आम सोशल मीडिया यूजर्स ने शशि थरूर की इस फोटो के लिए आलोचना की है। इसी क्रम में विधायक राजेश नागर ने ट्विटर पर लोकसभा में महिलाओं के साथ सेल्फी लेने के लिए शशि थरूर की निंदा की है। विधायक राजेश नागर ने ट्वीट कर कहा, ''मिस्टर रूर, लोकसभा महिलाओं के साथ सेल्फी लेने और उन्हें "आकर्षक" कहने के लिए नहीं है। ये कानून के लिए है। आप भावी सांसदों के लिए गलत मिसाल कायम कर रहे हैं।''

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा- 'सेल्फी तो मैंने ली है...'
विधायक राजेश नागर के इस ट्वीट का जवाब तृणमूल कांग्रेस की जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया और थरूर के समर्थन में ट्वीट किया। विधायक राजेश नागर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, ''उन्होंने (शशि थरूर) सेल्फी नहीं ली, ये तो मैंने ली है, सर।''

शशि थरूर के साथ सेल्फी में नुसरत जहां से लेकर सुप्रिया सुले तक दिखीं
शशि थरूर के साथ सेल्फी में सारी विपक्षी महिला सांसद थीं। शशि थरूर के साथ सेल्फी में ने बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां, करूर के सांसद एस जोथिमणि दिखाई दीं।

'सेक्सिस्ट और अपमानजनक' लगा था लोगों को थरूर का ट्वीट
शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी शेयर कर लिखा, ''कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे 6 साथी सांसदों के साथ...।'' इस पोस्ट को लेकर शशि थरूर तो बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने दावा किया कि शशि थरूर का ट्वीट "सेक्सिस्ट" और "अपमानजनक" था। आलोचनाओं के बाद, शशि थरूर ने ट्विटर पर सफाई भी दी है। शशि थरूर ने लिखा है कि उनका पोस्ट बहुत अच्छे हास्य के लिए शेयर किया गया था।

महिला सांसदों के साथ सेल्फी शेयर कर थरूर ने दी सफाई
शशि थरूर ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, '' महिला सांसदों की पहल पर सेल्फी को शेयर किया गया और ये मजाकिया ढंग में शेयर किया गया था। उन्होंने (महिला सांसदों) ही मुझे उसी भावना से सेल्फी ट्वीट करने के लिए कहा था। मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे कार्यस्थल के इस शो में काम करने की खुशी है। इतनी ही बात थी।''
Mr. Tharoor, Loksabha is for Legislation not for taking selfies with women and calling them "Attractive". You are settling a wrong precedent for future MPs.
— MLA Rajesh Nagar (@rajeshnagarfbd) November 29, 2021
....@mlkhattar
He didn’t take the selfie sir i did. https://t.co/xelIrFyNWJ
— Mimssi (@mimichakraborty) November 29, 2021
ये भी पढ़ें- शशि थरूर की पोस्ट पर फिर विवाद, 6 महिला सांसदों के साथ डाली थी फोटो