क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर ने ब्रिटेन की तारीफ करते हुए BJP पर कसा तंज, कहा-'क्या मुस्लिम बन सकता है देश का PM'

Google Oneindia News

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप ऋषि सुनक ने आज शपथ ली। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय मूल के हिंदू ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना भारत के लिए सबक है। इस दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल पूछा क्या कि इस देश में जो हिंदू, सिख, बौद्ध या जैन नहीं है, वह भारत का पीएम बन सकता है? उन्होंने यह सवाल देश में अल्पसंख्यकों सशक्त बनाने के लिए पूछा।

shashi tharoor

वहीं, पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि वो एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं। लेकिन अधिकतर हिंदू खुद को सिख से अलग नहीं देखते। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह अल्पसंख्यक लोगों को राजनीति में महत्व दिया जाता है, उस मायने में भाजपा बहुत ज्यादा पीछे है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति जो हिंदू, जैन या सिख या बौद्ध नहीं है। क्या वह हमारी राष्ट्रीय सरकार (प्रधानमंत्री के रूप में) के रुप कार्य कर सकता है।

थरूर ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा भारतीय उपमहाद्वीप में पैदा हुए सभी धर्मों को समान "इंडिक" धर्मों के रूप में देखती है। लेकिन लेकिन हिंदुत्व को मानने वाले दूसरे धर्मों को उसी रूप में नहीं देखते हैं।

इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुनक हिंदू धर्म के अनुयायी है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने गाय की पूजा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है। हालांकि, इस दौरान थरूर ने यूके के पूर्व पीएम के बयान का भी जिक्र किया। जिसमें पूर्व पीएम ने हिंदुओं की तुलना पशुओं से करते हुए पशुवादी लोग कहा था।

थरूर ने सोनिया गांधी के पीएम बनाने के विरोध को लेकर सुषमा स्वराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब 2004 में यूपीए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। तो सोनिया गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने की चर्चाएं थीं। लेकिन भाजपा की तरफ से इसका विरोध किया गया। वहीं, सुषमा स्वराज ने कहा था कि अगर सोनिया गांधी पीएम बनती हैं तो वह सिर मुंडवा लेंगी। उस वक्त स्वराज विदेश मंत्री थीं।

थरूर ने आगे कहा कि मैं ब्रिटेन के नस्लवाद का विरोधी हूं। लेकिन अब उसने नस्लवाद को पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने अन्य धार्मिक विश्वासों के लोगों को आत्मसात करने और स्वीकार करने की जबरदस्त इच्छा दिखाई है और इन सभी से ऊपर उन्होंने व्यक्ति की योग्यता को देखा है।

थरूर ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि हम सह सुनक के पीएम बनने पर इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्योंकि मुझे उम्मीद है कि यह हमें अपने देश के बारे में सोचने पर मजबूर करेगा। उन्होंने कहा ऋषि सुनक की आयु पर भाजपा बात नहीं करेगी। क्योंकि उनकी आयु सिर्फ 42 वर्ष है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के 200 साल के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। भारत में युवा प्रधानमंत्री मिल पाने को लेकर उन्होंने सभी पार्टियों को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा किसी भी पार्टी की तरफ से युवाओं को राजनीति में आगे नहीं किया जाता है।

थरूर ने कहा कि सुनक आज से 5 वर्ष पहले सांसद बने थे। उसके बाद उन्हें 2020 में वित्त मंत्री बनाया गया और पांच वर्ष के अंदर ही वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए। थरूर ने कहा कि सुनक के पास खुद को एक्सप्लोर करने के लिए 3 साल तक का समय है।

ये भई पढ़ें- किसान ने 2500 घड़ों से बनवाया शिवलिंग जैसा बसेरा, 10 हजार पक्षी यहां हर मौसम में सु​रक्षित रह सकते हैं

Comments
English summary
Shashi Tharoor ask bjp can muslim become pm of india after sunak oath uk prime minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X